Shah Rukh Khan की फिल्म Main Hoon Na में Zayed Khan को ऐसे मिला था रोल, बड़ा रोचक है ये किस्सा

अभिनेता जायद खान फिल्म मैं हूं ना का हिस्सा कैसे बने,इसके पीछे बड़ी ही रोचक कहानी है। जिसे एक बार जायद खान ने खुद ही बताया था। जायद के मुताबिक शाहरूख खान ने उनसे एक सवाल पूछा था

This Is How Zayed Khan Got A Role In Main Hoon Na: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की फिल्म मैं हूं ना 2004 में रिलीज हुए एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। फराह खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी अब्बास टायरवाला और फराह खान ने मिलकर लिखी थी। आर्मी बैकग्राउंड की कहानी पर बनी इस फिल्म में शाहरूख खान ने मेजर राम प्रसाद शर्मा का किरदार बड़े ही शानदार तरीके से प्ले किया था। इस फिल्म में शाहरूख जहां सुष्मिता सेन के साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिखते हैं। वहीं अपने किरदार में एक सख्त आर्मी ऑफिसर के रूप में शानदार रहे हैं। इस फिल्म शाहरूख खान के छोटे भाई लक्ष्मण प्रसाद शर्मा उर्फ लकी का किरदार जायद खान ने निभाया था।

अभिनेता जायद खान फिल्म मैं हूं ना का हिस्सा कैसे बने,इसके पीछे बड़ी ही रोचक कहानी है। जिसे एक बार जायद खान ने खुद ही बताया था। जायद के मुताबिक शाहरूख खान ने उनसे एक सवाल पूछा था और उसका जवाब देने के बाद मुझे वो फिल्म मिल गई थी। पर इस सवाल के पीछे की कहानी बड़ी ही रोचक है। दरअसल जायद खान 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से अपनी एक्टिंग पारी की शुरूआत कर चुके थे। ये फिल्म उतनी ज्यादा कामयाब साबित नहीं हुई थी। जायद खान के मुताबिक उनकी एक फिल्म में एक गाने के लिए कोरियोग्राफर की जरूरत थी। तो उन्होने फराह खान को फोन किया।

फराह खान ने फोन पर पूछा कि कौन बोल रहा है। तो जायद ने अपना परिचय दिया कि मैं संजय खान का बेटा जायद खान हूं। एक गाने की कोरियोग्राफी के लिए आपसे मिलना चाह रहा था। तब फराह ने कहा ठीक है एक हफ्ते बाद फोन करना। जायद ने एक हफ्ते बाद फिर फोन किया,फराह ने फिर पूछा कि कौन,तो इसपर जायद ने फिर से वही जवाब दिया। इसके बाद फराह खान ने कहा कि ठीक है। इस पते पर आकर ऑफिस में मुझसे मिलो। इसके बाद जब वो फराह से मिलने उसे ऑफिस में पहुंचे, तो देखते है कि ये तो शाहरूख खान का ऑफिस है। फराह ने मुझे यहां क्यों बुलाया है।

बहरहाल जायद गए और फिर मीटिंग में फराह ने बताया कि दरअसल हम लोग एक फिल्म बना रहे हैं। जिसमें आपको एक रोल देना चाहते हैं। फिर बैठक में उसको लेकर बातचीत हुई और इसके बाद वो शाहरूख खान से भी मिले। शाहरूख को उन्होने बताया कि वो संजय खान के बेटे हैं। फिर शाहरूख ने जायद से एक ही सवाल पूछा कि क्या आप एक्टिंग कर सकते हो। फिर जायद ने कहा कि वो इसके लिए ही पैदा हुए हैं। शाहरूख जायद के इस जवाब से बहुत प्रभावित हुए और मैं हूं ना में जायद को रोल मिल गया। मैं हूं ना जब रिलीज हुई, तो जायद ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया और फिर शोहरत की बुलंदी पर पहुंच गए।

ये भी पढ़े: Aanjjan Srivastav ने बताई Amitabh Bachchan की ABCL के डूबने और Financial Crisis की असली कहानी

ताज़ा ख़बरें