Aanjjan Srivastav ने बताई Amitabh Bachchan की ABCL के डूबने और Financial Crisis की असली कहानी

एक दौर ऐसा आया था जब अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन के सबसे ज्यादा कष्ट सहा और वो दौर था उनका कंपनी एबीसीएल के डूबने और फिर उससे पैदा हुए आर्थिक संकट की

Aanjjan Srivastav Reacts On Amitabh Bachchan Crisis: कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद जब 70 के दशक में अमिताभ बच्चन को प्रकाश मेहरा की ज़जीर मिली तो इस फिल्म की कामयाबी ने उन्हे एंग्री एंगमैन बना दिया और इसके बाद तो इस गंगा के किनारे के छोरे ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। राजेश खन्ना के बाद हिंदी सिनेमा के दूसरे सुपरस्टार होने का दर्जा अमिताभ बच्चन को मिला और फिर समय के साथ उनकी शोहरत सात समंदर पार भी फैल गई। अब वो सदी के महानायक का खिताब पा चुके हैं। पर एक दौर ऐसा आया था जब अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन के सबसे ज्यादा कष्ट सहा और वो दौर था उनका कंपनी एबीसीएल के डूबने और फिर उससे पैदा हुए आर्थिक संकट की।

हालाकि इस बारे में चर्चा कई बार हो चुकी है। आपने इस क्राइसिस की पूरी कहानी भी पढ़ी होगी। पर पहली बार इस बारे में बिग बी के जिगरी दोस्त और अभिनेता अंजन श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में इस क्राइसिस के बारे में विस्तार से बातें की हैं। राजश्री अनप्लग्ड को दिए अपने एक इंटरव्यू में अंजन ने बताया कि कैसे बैंक वालों को देखते ही सदी का महानायक झुक कर उन्हे सलाम करता था और कहता था कि मैं आपके पैसे जल्द से जल्द चुका दूंगा। ऐसा एक नहीं कई बार हुआ था। इस बारे में बात करते हुए अंजन ने बताया कि अमिताभ बच्चन के करीबी लोगों ने ही उन्हे धोखा दिया था। एबीसीएल के नाम पर करोड़ों रूपयों का घपला किया गया।

इस घोटाले ने एबीसीएल के कर्ज का समंदर में डुबो दिया और अमिताभ बच्चन पर करोड़ों का कर्ज हो गया। उनका सब कुछ बिकने के कगार पर आ गया था। अंजन के मुताबिक फिल्म शहंशाह की शूटिंग के वक्त सेट गिर गया था जिसकी वजह से शूटिंग बंद हो गई थी। उधर बाहर अमिताभ बच्चन के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे थे। उस समय वो सांसद भी थे। तूफान की शूटिंग के वक्त जब अंजन अमिताभ बच्चन से मिलने गए। तब वो तुरंत अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और हाथ जोड़ कर कहा कि मैं आपके पैसे चुका दूंगा। उन दिनों अमिताभ बच्चन को कोई पूछने वाला नहीं था। उनका सिर शर्म से झुका रहता था।

अंजन जो कि इलाहाबाद बैंक में काम भी करते थे, उन्होने हर तरह से तब बिग बी का साथ दिया। इस बैंक के अलावा और दूसरे बैंक से भी सदी के महानायक ने लोन लिया हुआ था। एक बार जब स्टॉक स्टेटमेंट लेने अंजन अमित जी के पास गए, तो उनको बताया कि आपका अकाउंटेंट आपको धोखा दे रहा है। उसने गलत स्टेटमेंट बनाया है। इन्ही सब क्राइसिस के बीच उन्हे केबीसी मिल गया। जिसकी कामयाबी की वजह से अमिताभ बच्चन ने धीरे धीरे सारा कर्जा चुका दिया। बिग बी के सितारे फिर से चमकने लगे। यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें भी इसी वक्त रिलीज हुई थी। जिसकी कामयाबी ने अमिताभ बच्चन को काफी सहारा दिया था।

ये भी पढ़े: Dream Girl Hema Malini का 11 July को देखिए अब तक का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू, जानिए आखिर क्यों Raj Kapoor की इस फिल्म को…

ताज़ा ख़बरें