The Night Manager 2 और The Family Man 3 को लेकर आई बड़ी अपडेट्स, इस महीने दोनों सीरीज होगी रिलीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार ने द नाइट मैनेजर के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने द नाइट मैनेजर के दूसरे और फाइनल सीजन का टीजर जारी कर दिया है

The Family Man 3 Release Date Update: ओटीटी प्लेटफॉर्म के दर्शकों के लिए आने वाले कुछ महीने बहुत ही दमदार होने वाले हैं। क्योंकि आगामी कुछ महीनों में कई बड़ी सक्सेजफुल वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। तो सबसे पहले बात करते हैं अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की सक्सेजफुल वेब सीरीज द नाइट मैनेजर की। द नाइट मैनेजर के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। पहला सीजन एक ऐसे मोड पर खत्म हुआ था जहां से दर्शकों के मन में ये जानने की इच्छा बहुत प्रबल है कि क्या भविष्य में द नाइट मैनेजर आदित्य रॉय कपूर अनिल कपूर के साथ मिलकर काम करेगा या फिर अपने स्पाई मिशन को आगे बढाएगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार ने द नाइट मैनेजर के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने द नाइट मैनेजर के दूसरे और फाइनल सीजन का टीजर जारी कर दिया है। टीजर जारी करते हुए बताया गया है कि अब आपका इंतजार खत्म हुआ क्योकि द नाइट मैनेजर का दूसरा और फाइनल सीजन 30 जून को रिलीज होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस सीरीज में आदित्य राॉय कपूर और अनिल कपूर की दमदार भूमिका और बेहतरीन अभिनय देखने को मिला था।

द नाइट मैनेजर सीजन 2 के अलावा द फैमिली मैन को लेकर भी बड़ा अपडेट अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में दिया है। मनोज बाजपेयी ने लीडिंग अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि द फैमिली मैन 3 के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। बस मेरे पास जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट आने वाला है। उसे फाइनल करने के बाद डेट रिलीज कर दी जाएगी। मैं एक बार फिर से श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाने के लिए एक्साइटेड हूं। इस सीरीज की शूटिंग करने में सात से आठ महीने लग जाएंगे। इसका मतलब साफ है कि द फैमिली मैन को हम अगले साल देख पाएंगे।

द फैमिली मैन न सही लेकिन मनोज बाजपेयी की जी5 पर 12 मई को हम बंदा देख पाएंगे। जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। बंदा में एक्टर ने एक वकील का किरादर निभाया है। जो आसाराम बापू के खिलाफ केस लड़ा था। इसका मतलब साफ है कि ओटीटी पर मई और जून का महीना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।

ये भी पढ़े: बिग बॉस 16 फेम Shalin Bhanot शो बेकाबू की शूटिंग के वक्त हुए घायल, जाने कैसे हुआ हादसा

Latest Posts

ये भी पढ़ें