Tanushree Dutta Slams Nana Patekar Again: मीटू विवाद को लेकर खबरों में आई एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता बुधवार को राखी सावंत के पति आदिल खान को सपोर्ट करते हुए नजर आई। इस मौके पर तनुश्री ने राखी सावंत को चुडैल तक कह डाला। तनुश्री ने आदिल खान का सपोर्ट करते हुए राखी सावंत की कड़ी आलोचना भी की। तनुश्री ने कहा कि बॉलीवुड में उन्होने भी काफी स्ट्रगल किया है और काम भी किया है लेकिन राखी सावंत ने जिस तरीके से यहां गंदगी मचाई है। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। तनुश्री ने इस मौके पर राखी के पति आदिल खान का समर्थन किया और कहा कि राखी ने मुझे इस मामले में घसीटा है, इसलिए वो अपना पक्ष रखने आई हैं।
इसी प्रेस कांफ्रेंस में एक्ट्रेस तनुश्री से जब अभिनेता नाना पाटेकर और मीटू अभियान के बारे में सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि उनका ये अभियान अभी भी जारी है और जहां तक नाना पाटेकर पर पूछे सवाल की बात है तो वो उनकी बात नहीं करना चाहती हैं। पर फिर भी वो नाना पाटेकर पर भद्दी टिप्पणी करते हुए बोली कि नाना पाटेकर की पहले भी कोई औकात नहीं थी कि वो अपने दम पर फिल्मों का चला सके। तब भी उन्हे तनुश्री की जरूरत होती थी और आज भी है। आज भी नाना पाटेकर की कोई औकात नहीं है कि वो अपनी फिल्मों को चला सके। वो सड़क पर आ गए हैं और अब उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसका वो प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं। उसके लिए भी उन्हे तनुश्री चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले नाना पाटेकर एक्ट्रेस तनुश्री के साथ हॉर्न ओके प्लीज नाम की एक फिल्म में जब काम कर रहे थे। तो उस वक्त तनुश्री ने नाना पर कई संगीन आरोप लगाए थे। तनुश्री ने नाना पाटेकर पर मीटू के तहत सेक्सुअली हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। जबकि अभिनेता ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया था। हालाकि 2019 में पुलिस ने नाना पाटेकर को इस केस में क्लीनचिट दे दिया था लेकिन इस आरोप से नाना पाटेकर को काफी नुकसान हुआ था। हाउसफुल 4 जैसी कई फिल्में नाना पाटेकर के हाथ से निकल गई थी।
नाना पाटेकर की अब द वैक्सीन वॉर रिलीज होने वाली है। जिसमें वो एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं। 28 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है।