De Dana Dan की एक्ट्रेस Aditi Govitrikar ने Yash Chopra का ऑफर दिया था ठुकरा, बोलीं बॉलीवुड में कास्टिंग काउच काफी था, इसीलिए साउथ में काम किया, बताया अपना बुरा अनुभव

‘दे दना दन’ और भेजा फ्राई 2 जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री आदिति गोवित्रिकर ने अपने फिल्मी करियर से जुड़े कई राज खोले हैं।

De Dana Dan Actress Aditi Govitrikar Refused Yash Chopra  Film: बॉलीवुड में  ‘दे दना दन’ (2009) और ‘भेजा फ्राई 2’ (2011) जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर जोकि एक पिछले कई सालों से साउथ और बॉलीवुड दोनों में ही सक्रिय है। इसी बीच आदिति ने बताया है कि बॉलीवडु में कास्टिंग काउच के चलते उन्होंने 90 के दशक में अपना डेब्यू बॉलीवुड से न करके साउथ से किया। इसके अलावा उन्हें दिवंगत निर्देशक और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने भी एक फिल्म के लिए उनसे मिलने को कहा था, लेकिन आदिति उनसे डर के कारण नहीं मिली। 

आदिति ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर से जुड़े कई राज खोले हैं। आदिति ने यश चोपड़ा के ऑफर को ठुकराने के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब मैंने ग्लैडरैग्स में हिस्सा लिया तो यश चोपड़ा जी जजों में शामिल थे। उन्होंने मुझे मीटिंग के लिए बुलाया था। लेकिन मुझे डर लग रहा था कि मैं फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानती थी क्योंकि मेरा बैकग्राउंड ऐसा है, मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। इसलिए, मैं उनसे मिलने जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।’’

आदिति ने बताया कि इस डर के कारण उन्होंने यश चोपड़ा के ऑफिस एक संदेश भेजा और कहा कि वे फिल्में नहीं करना चाहती है, जिसका उन्हें बाद में काफी अफसोस भी हुआ। आदिति ने कहा कि, ‘’वह मेरी मूर्खता थी, ऐसा कौन करता है? मुझे लगा कि यह बेवकूफी थी। यह एक मूर्खतापूर्ण गलती थी जो मैंने जीवन में की, जिसका मुझे अफसोस है।’’

इसी इंटरव्यू में आदिति ने यह भी बताया कि  उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के चलते शुरुआत में काम नहीं किया और साल 1999 में तेलुगू फिल्म ‘थम्मुडु’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। आदिति ने कहा कि,  ‘’कुछ ऐसे अनुभव हुए जिनसे मुझे लगा कि यह मेरे लिए नहीं है। कुछ कास्टिंग काउच के अनुभव थे और मुझे नहीं पता था कि उन्हें कैसे संभालना है। ऐसा नहीं था कि मेरी मां हर बार मेरे साथ आ पातीं क्योंकि वे पनवेल में रहती थीं। तो, वहाँ कोई नहीं था जो मेरे साथ आ सके और मुझे इन सब से बचा सके। वो जो डर बैठ गया, उसके बाद मैंने कभी यहां काम करने का नहीं सोचा।’’ आदिति ने अंत में कहा कि साउथ की इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीजें नहीं थी, इसीलिए उन्होंने साउथ से एक्टिंग डेब्यू किया। 

ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने Salman Khan के साथ फिल्म करने की खबरों पर बताई सच्चाई, बोलीं मैंने अभी….

ताज़ा ख़बरें