spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ex Boyfriend के साथ आउटिंग पर निकली Sushmita Sen, यूजर्स ने इस वजह से लगाई क्लास

Sushmita Sen Outing With Ex Boyfriend: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन रिकवरी के बाद से एक्सरसाइज पर ज्यादा जोर दे रही हैं। इस बीच वो आउटिंग का मजा भी ले रही हैं। बीती रात सुष्मिता सेन एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटी के साथ एक मॉल में शॉपिंग करती नजर आई। शॉपिंग से वापस लौटते समय सुष्मिता जब अपनी कार में बैठ रही थी। तब उनकी कार से पानी का बोतल बाहर गिर गया। जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगा दी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने पहले एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ घूमने और फिर पानी की बोतल को सड़क पर फेंकने को लेकर सुष्मिता सेन को जमकर कोसा। तो आइए सबसे पहले एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा है,इस पर एक नजर डालते हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये ब्वॉयफ्रेंड से ज्यादा बॉडीगार्ड लगता है। तो वहीं दूसरे शख्स ने लिखा कि ललित मोदी से ब्रेकअप हो गया है क्या। एक अन्य ने लिखा है कि ये सब ब्वॉयफ्रेंड वाले काम नहीं है भाई। तो एक और ने लिखा है कि अच्छा बैग उठाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड आ गया है।

ब्वॉयफ्रेंड के बाद यूजर्स ने सुष्मिता की कार से गिरे पानी की बोतल को लेकर क्लास लगानी शुरू कर दी। बोतल किसने फेंकी ये कंफर्म नहीं है लेकिन यूजर्स एक सेलीब्रेटी को ऐसा करते देख गुस्सा हो गए। एक शख्स ने लिखा कि ये किस तरह की मिस यूनिवर्स रही है। उन्हे बेसिक्स भी नहीं पता है कि अपने देश को कैसे साफ रखना चाहिए। बजाए इसके वो इसे सड़क पर फेंक रही हैं। एक दूसरे शख्स ने लिखा है कि क्या मैं अकेला हूं जिसने उसे बोतल फेंकते हुए नोटिस किया है।

एक अन्य ने ब्वॉयफ्रेंड पर तंज कसते हुए लिखा है कि ब्वॉयफ्रेंड रखना आसान है लेकिन बोतल नहीं रख सकती। एक ने लिखा है कि उसने नहीं फेंकी बोतल। तो वहीं एक ने जवाब देते हुए कहा कि तो उसकी बेटी ने फेंका बोतल। सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आर्या के अगले सीजन की शूटिंग करेंगी और वो हमें ताली में नजर आएंगी।

ये भी पढ़े: फिल्म Chupke Chupke के 48 साल पूरे होने पर Dharmendra ने बताई यह बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें