Ramayan के लक्ष्मण Sunil Lahri फिल्म Adipurush के ट्रेलर पर भड़के, ट्रेलर में अप्रोच को लेकर मेकर्स उठाए सवाल

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक हिस्से से निराशा हुई है

Sunil Lahri Reacts On Adipurush Trailer: फिल्म अभिनेता प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरूष का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही इस ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए। हिंदी सिनेमा के इतिहास में आदिपुरूष का ट्रेलर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है। हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहा है। इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत जैसा चाहते थे। वैसा ही फ्लेवर इस फिल्म के ट्रेलर को दिया गया है। पहले के तमाम विवादों को पीछे छोड़ते हुए आदिपुरूष फिल्म के ट्रेलर ने सभी का दिल जीत लिया है, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है। जो इस फिल्म के ट्रेलर से उतना खुश नहीं है।

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक हिस्से से निराशा हुई है। सुनील लहरी ने इस बारे में आजतक डॉट इन से बातचीत करते हुए बताया कि ट्रेलर तो आज की परिदृश्य के हिसाब से ठीक बनाया गया है, लेकिन एक हिस्से से मुझे कुछ अप्रोच में दिक्कत लग रही है कि राम जी को हनुमान जी के ऊपर बैठकर लड़ाई करते हुए दिखाया गया है। ये थोड़ा सा अजीब लग रहा है। क्योकि मैं आजतक जितनी भी रामायण पढ़ी या देखी है, उनमें कहीं भी इस बात जिक्र नहीं है कि भगवान राम ने हनुमान जी के ऊपर बैठकर युध्द किया है।

सुनील लहरी ने आगे कहा कि हर इंसान का अपना नजरिया हो सकता है लेकिन रामायण के प्रति जो लोगों के इमोशन्स हैं, उनसे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। सुनील लहरी ने आगे कहा कि हां लक्ष्मण ने जरूर हनुमान जी के कंधे पर बैठकर तीर चलाया था लेकिन उनके ऊपर बैठने का जिक्र कहीं नहीं देखा है। राम लक्ष्मण में कई जगहों पर हनुमान जी के अनुरोध पर उनके कंधे पर बैठते हैं। पर भगवान का हनुमान जी के ऊपर बैठकर तीर चलाने का कोई प्रसंग याद नहीं है। इसके अलावा वनवास के दौरान ट्रेलर में दिखाए गए कस्ट्यूम को लेकर भी लक्ष्मण खफा हैं। हालाकि वो इसे क्रीएटिव आजादी भी करार देते हैं लेकिन लोगों की भावनाओं का हवाला देकर इस चेंजेज को सही नहीं मानते हैं।

अभिनेता प्रभास,एक्ट्रेस कृति सेनन,सैफ अली खान आदि कलाकारों से सजी इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है। जिस तरह रिलीज होते ही ट्रेलर छा गया, ठीक वैसे ही जब ये फिल्म 16 जून को रिलीज होगी, तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद लोगों ने लगा रखी है। अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।

ये भी पढ़े: Janhvi Kapoor की नई फिल्म Ulajh का ऐलान, IFS अफसर की दमदार भूमिका में आएंगी नजर, First Look वायरल

Latest Posts

ये भी पढ़ें