Shah Rukh Khan की ये हीरोइन भी Casting Couch से बाल बाल बची थी, बोली इंडस्ट्री तो कास्टिंग काउच की हॉरर स्टोरीज से भरी पड़ी है

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक इंटरव्यू में अपने पूर्व पति शेखर कपूर के साथ संबंधों पर भी विस्तार से बातें की हैं। साथ ही साथ फिल्म इंडस्ट्री के काले चेहरे कास्टिंग काउच से जुड़े अपने एक अनुभव को भी सुचित्रा ने शेयर किया है

Suchitra Krishnamoorthi Reacts On The Casting Couch: सुचित्रा कृष्णमूर्ति और बॉलीवुड के किंग खान ने करीब करीब एक साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। दोनों ने ही टेलीविजन से ये सफर शुरू किया था। फिर एक साथ दोनों नजर आए फिल्म कभी हां कभी ना में, जो 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुचित्रा के शाहरूख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया था और अब एक्ट्रेस सिंगर ने एक डिजीटल चैनल को दिए इंटरव्यू में कई बातों पर अपनी राय रखी है और फिल्मों में अपने सफर के बारे में भी बात किया है।

वैसे तो सुचित्रा कृष्णमूर्ति एक एक्टर होने के साथ ही साथ एक सिंगर भी हैं और हालिया में कुछ एल्बम सुचित्रा के गानों का रिलीज हुआ है। सुचित्रा ने डिजीटल यूट्यूब चैनल बॉलीवुड ठिकाना को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर, निजी जीवन और तमाम दूसरे पहलूओं पर बातचीत की है। जो उन्होने पहले कही थी। सुचित्रा ने इसी इंटरव्यू में अपने पूर्व पति शेखर कपूर के साथ संबंधों पर भी विस्तार से बातें की हैं। अपने इसी इंटरव्यू में कई साल पहले अजान पर की गई अपनी एक टिप्पणी पर भी सफाई दी है। साथ ही साथ फिल्म इंडस्ट्री के काले चेहरे कास्टिंग काउच से जुड़े अपने एक अनुभव को भी सुचित्रा ने शेयर किया है।

एक्ट्रेस सिंगर ने इस बारे में बातचीत में कहा कि उनके माता पिता उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे। तो जो फिल्मों के लिए मीटिंग वगैरह होती थी। उसमें जाने के लिए वो चुपके से जाती थी। एक बार वो एक प्रोड्यूसर से मिलने गई। तो बातचीत में उसने पूछा कि तुम अपने माता पिता में से किसके करीब ज्यादा हो। तो सुचित्रा ने कहा कि मैं अपने पापा के करीब ज्यादा हूं। फिर उसने कहा कि पापा को फोन कर दो कि मैं अब कल सुबह आऊंगी।

ये सुनकर सुचित्रा का माथा ठनका बोली अभी तो शाम हुई है। फिर इसने कल सुबह क्यों बोला। इसके बाद वो कुछ काम से बाहर चला गया और मैं अपना सामान समेट कर डर के मारे वहां से भाग आई। कास्टिग काउच को लेकर सुचित्रा का ये अनुभव काफी डरावना था। सुचित्रा ने कहा कि ये तो बहुत कम था। मैं बाल बाल बच गई थी लेकिन इस इंडस्ट्री में तो हमने कास्टिंग काउच की कई हॉरर स्टोरीज सुनी है। जिसे सुन माथा चकरा जाता है।

ये भी पढ़े: Renuka Shahane ने कहा कि Hum Aapke Hain Koun की कामयाबी के बाद हर कोई अपने भाई की शादी मुझसे करवाना चाहता था

Latest Posts

ये भी पढ़ें