Stuntmen Sons Including Rohit Shetty Vicky Kaushal Who Became Bollywood Stars: बॉलीवुड में हर किसी का सपना होता है कि वे एक सफल एक्टर, डायरेक्टर या प्रोड्यूस बने। लेकिन भारत में ज्याादातर लोग ऐसे हैं जो हीरो या फिर एक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन बॉलीवुड में टैलेंट होने के बावजूद भी एक अच्छी पकड़ और जान-पहचान होनी चाहिए। बॉलीवुड में अक्सर डायरेक्टर्स, सुपरस्टार्स और प्रोड्यूसर्स के बच्चे ही इस इंडस्ट्री में एक स्टार एक्टर बन पाते हैं। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई स्टंटमैन या एक्शन डायरेक्टर हुए हैं, जिनके बेटे बॉलीवुड में स्टर बने हैं। तो आज हम इन्हीं स्टंटमैन के बेटों के बारे में बतायेंगे, जो बॉलीवुड में स्टरा बने।
1.अजय देवगन: बॉलीवुड के मेगास्टार अजय देवगन जोकि 90 के दशक से लेकर अभी तक बॉलीवुड में सक्रिय हैं और अभी भी इस इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। लेकिन अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के कोई बड़े डायरेक्टर या प्रोड्यूसर नहीं थे, वे स्टंट डायरेक्टर थे जिन्होंने अपने बेटे को एक्टर बनाने के बारे में सोचा था। अजय की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ में अजय के पिता वीरू देवगन ने ही सारे एक्शन सीन्स कोरियोग्राफ करे थे। अजय को अपनी डेब्यू फिल्म अपने पिता के दम पर मिली थी, लेकिन उसके बाद अजय ने खुद मेहनत करके एक अलग मुकाम हासिल किया।
2.विक्की कौशल: विक्की कौशल बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के बेटे हैं। विक्की के पिता ने हमेशा ही विक्की को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। एक मिडिल क्लास फैमिली से होने के कारण विक्की ने अच्छी पढ़ाई की, उन्होने बीटेक किया। लेकिन वे एक्टर ही बनना चाहते थे। विक्की ने अपनी मेहनत से खुद इस इंडस्ट्री में जगह बनाई। विक्की ने कभी भी फिल्मों के लिए अपने पिता श्याम कौशल का रेफरेंस नहीं लिया।
3.सनी सिंह: ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता सनी सिंह भी बॉलीवुड के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर जय सिंह निज्जर के बेटे हैं। सनी ने भी अपनी ही दाम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। सनी ने अभी तक ज्यादातर सेकेंड लीड हीरो फिल्में ही की हैं, लेकिन अब उनकी सिंगल हीरो के तौर पर कई फिल्में आने वाली हैं।
4.रोहित शेट्टी: रोहित शेट्टी बॉलीवुड के ऐसे निर्देशक जिन्होंने बेहतरीन कॉमेडी और एक्शन फिल्में दी हैं। रोहित शेट्टी भी बॉलीवुड के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर और जूनियर आर्टिस्ट एम. बी. शेट्टी के बेटे हैं। बता दें कि, यह एम. बी. शेट्टी वहीं है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन में शकाल का किरदार निभाया था।