Madhur Bhandarkar की Chandi Bar ने जीते थे चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानिए इस फिल्म के बनने के पीछे की कहानी

मधुर भंडारकर अपनी फिल्मों को मीनिंगफुल बनाने के लिए सच्ची कहानियों को सिनेमैटिक परदे पर ढालते हैं और मधुर को इसमें कामयाबी भी मिली है

Story Behind Madhur Bhandarkar Chandni Bar: बॉलीवुड में फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर को एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म डायरेक्टर के रूप में जाना जाता है। मधुर भंडारकर अपनी फिल्मों को मीनिंगफुल बनाने के लिए सच्ची कहानियों को सिनेमैटिक परदे पर ढालते हैं और मधुर को इसमें कामयाबी भी मिली है। पेज थ्री,कॉरेपोरेट हीरोइन,ट्रॉफिक सिग्लन जैसी कामयाब फिल्में मधुर भंडारकर की कामयाबी की कहानी अपने आप ही बयां करती हैं। वैसे मधुर भंडारकर ने एक सफल डायरेक्टर बनने के लिए औरों की तरह ही काफी संघर्ष किया है।

संघर्ष के दिनों में मधुर ने 1000 रूपये महीने पर कई डायरेक्टरों के यहां असिस्टैंट के रूप में काम किया है। यहां तक कि तंगहाली के दिनों सिगनल पर टॉफियां भी बेची हैं। बचपन में 6वीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और फिर वीडियो कैसेट बेचने लगे। मधुर भंडारकर ने जब अपनी पहली फिल्म त्रिशक्ति बनाई। तो त्रिशक्ति बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। आलम ये था कि पहली ही फिल्म की नाकामयाबी ने मधुर को काफी तोड़ दिया था।

मधुर भंडारकर परेशान थे तो उनके एक दोस्त ने बार में जाने की सलाह दी और कहा कि चलो वहां मन हल्का हो जाएगा और फिर वही दोस्त एक दिन उन्हे मुंबई के एक बार में ले गया। मधुर भंडारकर बार में पहुंचकर अपने आपको काफी शर्मिंदा महसूस कर रहे थे। सोच रहे थे कि लोग यही कहेंगे कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद मधुर शराब पीने बार में आया है। इसी उधेडबुन में मधुर जब वापस घर गए तो रात भर बार के बारे में सोचते रहे। यहीं से मधुर के मन में बार कल्चर और वहां काम करने वाली लड़कियों की जिंदगी पर फिल्म बनाने का विचार आया। फिर मधुर अपने काम पर लग गए।

स्टोरी आइडिया आते ही मधुर भंडारकर ने करीब 60 बार मुंबई के बारों में जाकर ज्यादा से ज्यादा जानकारियां हासिल की। फिर फिल्म की कास्टिंग की गई। मधुर भंडारकर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि तब्बू के पास जब वो गए तो तब्बू ने कहा कि आप मेरे पास ऐसी कहानी लेकर आए हो, जिसे मैं मना नहीं कर सकती। तब्बू के अलावा अतुल कुलकर्णी, अनन्या खरे और राजपाल यादव जैसे दूसरे कलाकारों को लेकर फिल्म चांदनी बार बना दी। फिल्म जब रिलीज हुई कामयाबी के झंडे़ गाड दिए।

मधुर भंडारकर की इस फिल्म को चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले। बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू के लिए मधुर भंडारकर व प्रोड्यूसर ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, तो वहीं बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस व सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अतुल कुलकर्णी, तब्बू और अनन्या खरे को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चांदनी बार फिल्म को लोगों ने किस कदर पसंद किया था।

ये भी पढ़े: Salman Khan की 2016 में रिलीज फिल्म Sultan की कामयाबी के बाद उनके एक बयान ने उन्हे बना दिया था Villain

ताज़ा ख़बरें