Sholay बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जिसका सीक्वल तो कभी न बन पाया, लेकिन इस फिल्म से प्रेरित होकर 06 फिल्में बना दी गई, एक फिल्म तो देखने लायक भी नहीं है

साल 1975 में अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म शोले को लेकर कई फिल्में बनाई गई हैं।

Six film based on film Sholay: साल 1975 में अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और संजीव कुमार स्टारर एवरग्रीन फिल्म शोले दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी। इस फिल्म को रमेश सिप्पी द्वारा डायरेक्ट किया गया था। रमेश सिप्पी ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म का सीक्वल कभी भी बन नहीं पाया। इस फिल्म का सीक्वल तो नहीं बन पाया, लेकिन इस फिल्म से जुड़े कैरेक्टर्स को लेकर छह फिल्में बनाई गई हैं। तो आज हम आपको इन छह फिल्मों के बारे में बतायेंगे, जो शोले की कहानी औऱ कैरेक्टर्स से प्रेरित हैं। 

फिल्म शोले से प्रेरित छह फिल्में:

1.Ramgarh Ke Sholay: साल 1991 में आई इस फिल्म को अजीत दीवानी द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट विजय सक्सेना, गोविंदा के डुप्लीकेट नवीन राठौड़ और देव आनंद के डुप्लीकेट किशोर भानुशाली को कास्ट किया गया था। इस फिल्म में अमजद खान ने भी काम किया था। यह फिल्म शोले की एक तरह की स्पूफ फिल्म थी। 

2.Soorma Bhopali: फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले जगदीप को लेकर एक अलग फिल्म सूरमा भोपाली बनाई गई थी। यह फिल्म सूरमा भोपाली के किरदार पर आधारित थी। इस फिल्म को खुद जगदीप ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और रेखा ने भी काम किया था। 

3.Ram Gopal Varma Ki Aag: बॉलीवुड को शिवा, सत्या और शूल  जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म को बनाया था। इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे घटिया फिल्म माना जाता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और मोहनलाल जैसे ग्रेट एक्टर्स ने काम किया था। 

4. Basanti Tangewali: साल 1992 में आई इस फिल्म को कांति शाह ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म शोले फिल्म से बंसती (हेमा मालिनी) के किरदार पर रआधारित थी।

5.Sholay adventures: यह एक एनिमेशन फिल्म है। इस फिल्म को साल 2014 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को शरद देवराजन द्वारा निर्देशित किया गया है। 

6.The Sholay Girl: यह फिल्म भारत की पहली स्टंटवुमेन रेशमा पठान की बायोग्राफी फिल्म है, जिन्होंने फिल्म शोले में हेमा मालिनी के बंसती वाले किरदार के लिए खतरनाक स्टंट किए थे। इस फिल्म को ओटीटी प्लटेफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित किया गया था। 

ये भी पढ़ें: Anil Kapoor की Woh Saat Din के 40 साल: इस फिल्म का नायक बॉलीवुड के बाकी नायकों से बहुत अलग था, फिल्म ने बताया कि भारतीय सभ्यता के हिसाब से सच्चा प्रेम क्या होता है?

ताज़ा ख़बरें