Khatron Ke Khiladi 13 के सेट पर मिले दो जिगरी दोस्त, South Africa में की ऐसे मस्ती, Shiv Thakare बोले किसी को यहां के राज़ मत बताना

रिपोर्ट्स की माने तो अब्दु रोजिक ने खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर जाकर अपने जिगरी दोस्त शिव ठाकरे से मुलाकात की है। इस मौके पर शिव भी अपने दोस्त को पाकर निहाल हो गए हैं

Shiv Thakare Meets Abdu Rozik In South Africa: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रोमांच से भरा शो खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन की शूटिंग इन दिनों साउथ अफ्रीका में चल रही है। इस शो में भाग ले रहे प्रतियोगी अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को अपना हाल बताते रहते हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के दौराना कई प्रतियोगी घायल भी हुए हैं, लेकिन शो की शूटिंग तब भी जारी है और यही रोमांच है इस अडवेंचर शो का, जिसका नाम है खतरों के खिलाड़ी। ऐसा नहीं है कि प्रतियोगी सिर्फ शूटिंग में व्यस्त हैं। वो वहां मस्ती भी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस शो पर एक नया मेहमान पहुंचा हुआ है और उस नये मेहमान का नाम है अब्दु रोजिक।

रिपोर्ट्स की माने तो अब्दु रोजिक ने खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर जाकर अपने जिगरी दोस्त शिव ठाकरे से मुलाकात की है। इस मौके पर शिव भी अपने दोस्त को पाकर निहाल हो गए हैं। दोनों ने साउथ अफ्रीका में जमकर एक दूसरे के साथ एंज्वॉय किया है। शिव तो बच्चों की तरह अब्दु को गोंद में लेकर दोस्त को प्यार कर रहे हैं और अब्दु भी इस पूरे लम्हे को दिल से एंज्वॉय कर रहे हैं।

इस दौरान शिव ने बताया कि यहां लड़कियों के बीच को काफी पॉपुलर हो गए हैं। शिव ने ये भी कहा कि दोस्त यहां के राज किसी को बताना नहीं। अब्दु रोजिक ने भी शिव से खूब मस्ती मजाक किया और कहा कि अब नया हीरो आ गया है, लोग पुराने को भूल जाएंगे। आपको बता दें कि दोनों की ऐसी ही केमिस्ट्री हमें बिग बॉस 16 के घर में भी देखने को मिलती थी। शिव ठाकरें ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई सारे वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं।

इन वीडियोज और फोटोज में दोनों इस पल की जी भर के जी रहे हैं। दोनों की मस्ती देखते ही बन रही है। ऐसे में तो यही दुआ है कि इन दोनों की ये दोस्ती ऐसे ही कायम रहे। हो सकता है यहां अब्दु को शो के मेकर ने बुलाया हो। इस शो में दर्शकों के लिए अब्दु रोजिक के जरिए कोई सरप्राइज देना चाह रहे हो। बहरहाल ये क्लीयर नहीं कि अब्दु इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि शिव और अब्दु ने इस मौके पर खूब मस्ती की है।

ये भी पढ़े: ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant को क्या फिर से प्यार हो गया है?, मुंबई आते ही एक्ट्रेस ने Katrina Kaif से क्यों मांगी माफी

Latest Posts

ये भी पढ़ें