Shekhar Kapur ने Hit Film Masoom के सीक्वेल पर दिया बड़ा अपडेट, नई जेनरेशन को लिए तोहफा होगी ये फिल्म

कई सालों से इस फिल्म के सीक्वेल की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, लेकिन कुछ भी पुख्ता तौर पर ऐलान नहीं हुआ। अब फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने इस बारे में थोड़ा सा हिंट दिया है कि मासूम 2 की कहानी का प्लॉट क्या होगा

Shekhar Kapur Gives Updates On The Masoom Sequel: साल 1983 में सिनेमाघरों में रिलीज फिल्म मासूम शेखर कपूर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। इस फिल्म की कामयाबी ने जहां शेखर कपूर को शोहरत की बुलंदी पर पहुंचा दिया था वहीं फिल्म के कलाकार नसीरूद्दीन शाह और शबाना आजमी के अलावा बाल कलाकार उर्मिला मातोंडकर व जुगल हंसराज ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता था। यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी थी जो अपनी सौतेली मां के साथ अपने कंफर्टजोन को पाने की कोशिश करता है। यह फिल्म 1980 में लिखित एक नावेल मैन वूमन एंड चाइल्ड की अडाप्टेशन थी।

कई सालों से इस फिल्म के सीक्वेल की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, लेकिन कुछ भी पुख्ता तौर पर ऐलान नहीं हुआ। अब फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने इस बारे में थोड़ा सा हिंट दिया है कि मासूम 2 की कहानी का प्लॉट क्या होगा। निर्देशक ने हाल ही में बताया कि मासूम के सीक्वेल का टाइटल मासूम द न्यू जेनरेशन होगा। साथ ही शेखर कपूर ने ये भी बताया कि उनकी कहानी का आधार घर से जुड़ा होगा क्योकि घर से जुड़ी हमारी कई यादें होती है। हम घर में कैसे रहते हैं। सारा बचपन घर में बीतता है। कहां कैसे बैठते हैं। ये सारी बातें फिल्म की कहानी में शामिल होगी।

शेखर ने आगे बताया कि मासूम के सीक्वेल में वो बुजुर्गों के जीवन मेे हो रहे उधर पुथल को भी शामिल करेंगे, क्योकि उन्हे एक प्रॉपर्टी की तरह देखा जाता है। घर को रियल स्टेट भी कहा जाता है। तो इस तरह की कहानी का प्लॉट मासूम द न्यू जेनरेशन के लिए तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि ये फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी। जो कि उस जमाने में बेहद ही कामयाब फिल्म थी।

इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और शबाना आजमी को पति पत्नी के रूप में दिखाया गया है। जिनकी दो बेटियां होती हैं। फिर कहानी में ट्विस्ट आता है कि नसीरूद्दीन के एक बेटा और है। जिसकी भूमिका जुगल हंसराज मे निभाई थी। बेटे के परिवार में आने से घर की खुशियां तबाह हो जाती हैं क्योकि वह सौतन का बेटा होता है। बाल कलाकारों ने भी इस फिल्म में काफी उम्दा एक्टिंग किया था। जो आगे चल कर हीरो और हीरोइन भी बने।

ये भी पढ़े: Kajol ने दी Young Actresses को बड़ी सलाह, किसी दबाव में आकर Plastic Surgery कभी न करवाए

Latest Posts

ये भी पढ़ें