Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, यूजर्स बोले ट्रेलर ऑफ द सेंचुरी, KRK ने किया ब्लॉकबस्टर का दावा

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है

Shah Rukh Khan Jawan Trailer Review: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूजर्स इस फिल्म के ट्रेलर को सेंचुरी ऑफ द ईयर करार दे रहे हैं। तो वहीं मशहूर फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने भी ट्रेलर को शानदार बताया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यूजर्स ट्रेलर को लेकर क्या क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शाहरूख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर फैन्स को भा गया है। तो सोशल मीडिया पर यूजर्स भी ट्रेलर को लेकर पॉजिटिव रियक्शन ही दे रहे हैं। 2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में शाहरूख खान के कई शेड्स देखने को मिले हैं। शाहरूख खान बाप और बेटे के किरदार में काफी दमदार लग रहे हैं। तो वहीं विजय सेतुपति काली के किरदार में हैं। जो हथियारों की सप्लाई करता है। ट्रेलर को देखकर ये साफ है कि शाहरूख की ये फिल्म जवान भी देशभक्ति के जज़्बे से भरी है। शाहरूख जहां एक तरफ आर्मी ऑफिसर के रूप में दिखते हैं। तो वहीं दूसरी ओर वो पुलिस अधिकारी के जबरदस्त किरदार में हैं।

सोशल मीडिया पर तो एक यूजर ने लिखा है कि वो शाहरूख खान के पुलिस वाले गेटअप पर फिदा हो गया है। शाहरूख के अलावा ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा,सुनील ग्रोवर,दीपिका पादुकोण,प्रियामणि,नयनतारा सभी अपने अपने रोल में प्रभावशाली दिख रहे हैं। सोशल मीडिया की बात करें तो, शाहरूख खान के इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को लेकर यूजर्स ने काफी दमदार कमेंट्स दिए हैं। एक ने लिखा है कि वो परदे पर शाहरूख और विजय सर की फाइट देखना चाहता है। एक ने लिखा है कि ओएमजी व्हाट्स अ ट्रेलर। अब फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता हूं। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तो यूजर्स ने जवान के ट्रेलर के सेंचुरी ऑफ द ईयर करार दिया है।

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने भी शाहरूख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है। केआरके ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जवान के ट्रेलर पर रियक्ट करते हुए लिखा है कि जवान की पूरी टीम को बधाई। धमाकेदार ट्रेलर है। जिसमें वीएफएक्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। अपने दूसरे ट्विट में कमाल खान लिखते हैं कि ये फिल्म 600 से 800 करोड़ की कमाई सारे भाषाओं को मिलाकर कर सकती है। इस फिल्म के जरिए शाहरूख एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan ने Jawan के विलेन Vijay Sethupathi से कह दी ऐसी बात लोग बजाने लगे तालियां, बोले बदला मुझसे लेना पर मेरी…

Latest Posts

ये भी पढ़ें