Shah Rukh Khan ने Jawan के विलेन Vijay Sethupathi से कह दी ऐसी बात लोग बजाने लगे तालियां, बोले बदला मुझसे लेना पर मेरी लड़कियों…

इस मौके पर सभी ने इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया। अभिनेता विजय सेतुपति ने कहा कि उन्हे शाहरूख खान से बदला लेने में सालों लग गए

Vijay Sethupathi On Taking Revenge From Shah Rukh Khan: फिल्म जवान के ट्रेलर लॉन्च से पहले शाहरुख खान चेन्नई पहुंचे। वहां फिल्म जवान का रिलीज से पहले ऑडियो लॉन्च किया गया। जहां फिल्म से जुड़े सभी कलाकार मौजूद थे। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलगू भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज हो रही है। चेन्नई में आयोजित इस कार्यक्रम में साउथ सुपर स्टार कमल हासन भी अपरोक्ष रूप से जुड़े और वीडियो के जरिए दिए मेसेज में किंग खान की जमकर तारीफ की और फिल्म के कामयाब होने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सभी ने इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया। अभिनेता विजय सेतुपति ने कहा कि उन्हे शाहरूख खान से बदला लेने में सालों लग गए।

जवान के प्री-रिलीज से पहले ऑडियो लॉन्चिंग के मौके पर अभिनेता विजय सेतुपति ने यहां सभी को अपने कॉलेज के दिनो की स्टारी सुनाई और कहा कि वो जब कॉलेज में पढ़ते थे। तब एक लड़की से उन्हे प्यार हो गया था। लेकिन उस लड़की से प्यार का इजहार करने की उनमें हिम्मत नहीं हो रही थी। बाद में उन्हे मालुम हुआ कि वो जिस लड़की से प्यार करते हैं वो शाहरूख खान की दीवानी है। तभी से इस बात को वो बदला लेने की कोशिश कर रहे थे, पर अब सालों बाद उन्हे शाहरूख खान से इसका बदला लेने का मौका मिला है। वैसे तो अभी कलाकारों के किरदार को लेकर ज्यादा बात नहीं हो रही है, पर सभी को अंदाज़ा है कि फिल्म में विजय सेतुपति विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

शाहरूख खान ने जब विजय सेतुपति की बातें सुनी, तो वो भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। बाद में स्टेज पर आकर उन्होने विजय सेतुपति की बात का जवाब दिया और कहा कि यहां मौजूद हर कोई तमिल में बात कर रहा है। जो मुझे समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन मैं ऐसी उम्मीद कर रहा हूं कि मेरे बारे में विजय सेतुपति को छोड़कर सभी अच्छा ही बोल रहे होंगे। जो मेरे सामने लड़कियों की बात कर रहे हैं। तो मैं आपको बता दूं सर, आपको बदला लेना है तो मुझसे लो, लेकिन मेरी लड़कियों को कुछ मत करना। किंग खान के इस जवाब से सभी हंसने लगे।

किंग खान की फिल्म जवान का ट्रेलर आझ रिलीज होने वाला है। जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना ये होगी कि प्रीव्यू से अलग जवान के ट्रेलर में क्या अलग दिखता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि जवान शाहरूख खान की पिछली रिलीज फिल्म पठान के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने जा रही है।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan और Nayanthara को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स बेकरार, 10 साल पहले एक्ट्रेस से किए वादे को किंग खान…

Latest Posts

ये भी पढ़ें