Shah Rukh Khan ने फिल्म Paheli की कहानी सुन दिया था मजेदार रियक्शन, हैरान रह गए थे Amol Palekar, जानिए क्या है पूरा किस्सा

अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित फिल्म पहेली से शाहरूख खान कैसे जुड़े और फिर उन्होने अभिनय के साथ ही साथ फिल्म भी क्यों प्रोड्यूस की। इसे पीछे बड़ी ही रोचक कहानी है

Shah Rukh Khan First Reaction On Paheli: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म पहली 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हई थी। इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स ने खूब सराहा था और ये फिल्म अकादमी पुरस्कार के लिए यहां से भेजी भी गई थी। गीत गुलजार ने लिखे जबकि संगीत दिया एमएम क्रीम ने। अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म से शाहरूख खान कैसे जुड़े और फिर उन्होने अभिनय के साथ ही साथ फिल्म भी क्यों प्रोड्यूस की। इसे पीछे बड़ी ही रोचक कहानी है। जिसे हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अमोल पालेकर ने एक इंटरव्यू में शेयर किया है।

गुजरे जमाने के शानदार अभिनेता व फिल्म मेकर अमोल पालेकर ने हाल ही में राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में अपनी निर्देशित फिल्म पहेली से जुड़ा एक शानदार किस्सा शेयर किया है। अमोक पालेकर ने बताया कि वो इस फिल्म की मूल कहानी राजस्थानी लेखक विजयदान देथा जी की थी। उनकी सारी रचनाएं हिंदी में पढ़ी थी। इस पर एक फिल्म दुविधा नाम से बनी थी। जिसे मणि कौल ने निर्देशित किया था। दुविधा को ही एक नये रूप में अमोल पालेकर ने तैयार किया। गीत गुलजार और संगीत का खाका एमएम क्रीम से तैयार करवाया। पर जब स्टार कास्ट के सेलेक्शन की बारी आई। तो उन्होने सोचा कि नये कलाकारों को लेकर फिल्म बनाई जाए।

अमोल पालेकर के इस सोच पर कई लोगों ने कहा कि नहीं इस फिल्म में बड़ा स्टारकास्ट होना चाहिए, जिससे फिल्म का वजन और बढ़ जाएगा। इसके बाद अमोल पालेकर ने शाहरूख खान को फिल्म में लेने का प्लान बनाया और उनके साथ मीटिंग अरेंज करवाई। मीटिंग में स्टोरी नैरेशन के दौरान शाहरूख बड़े ध्यान से सिगरेट पी पीकर सुन रहे थे। नैरेशन खत्म होने के बाद शाहरूख खान ने एक और सिगरेट जलाई, जो उस वक्त उनकी आदत में शुमार था,और अपनी सीट से खड़े हो गए। इसके बाद अमोल पालेकर को पहला रियक्शन दिया कि सर अगर आप बुरा न माने तो मैं इस फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहता हूं। ये सुनकर अमोल पालेकर हैरान हो गए। जैसे उन्हे बिना मांगे ही सब कुछ मिल रहा था।

पहेली के निर्देशक ने आगे बताया कि उन्होने शाहरूख के सामने दो से तीन शर्ते रखी, जो शाहरूख खान मान गए, मसलन फिल्म की शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी करनी होगी वगैरह वगैरह। शाहरूख सारी शर्तें बिना किसी झिझक के मान गए और यहां तक कि बाकी स्टार कास्ट का चयन भी शाहरूख खान और मैंने मिलकर किया। जो उस समय शाहरूख खान के बिना संभव नहीं था। फिल्म जब रिलीज हुई तो ऑस्कर तक पहुंच गई। ये मेरे लिए बहुत बड़ा इनाम था।

ये भी पढ़े: No Kissing Policy को तोड़ने को लेकर चर्चा में आई Tamannaah Bhatia ने बताई सच्चाई, बोली इस वजह से तोड़ा अपना ही रूल

ताज़ा ख़बरें