Shah Rukh Khan Dunki Trailer Release Now: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। डंकी के ट्रेलर को डंकी ड्रॉप 4 के तहत रिलीज किया गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की हलचल तेज हो गई है। 3 मिनट दो सेकंड के ट्रेलर में आपको सबकुछ देखने को मिल रहा है और यही खासियत राजकुमार हिरानी की फिल्मों को सबसे अलग बनाती है। खुद शाहरुख खान ने डंकी के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
अभिनेता शाहरुख खान ने डंकी के ट्रेलर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है कि डंकी ड्रॉप 4 का इंतजार खत्म हुआ। एसआरके लिखते हैं कि ये कहानी मैंने शुरू की थी लालटू से, इसलिए खत्म भी मैं ही करूंगा, अपने उल्लू दे पठ्ठों के साथ। डंकी के ट्रेलर में आपको राजू सर का विजन नजर आएगा। इसमें घर, परिवार,दोस्ती,ट्रेजिडी सब कुछ नजर आएगा। डंकी के ट्रेलर की शुरूआत भी इसी धमाकेदार अंदाज़ में होती है। विदेश जाने के लिए अंग्रेजी सब सीखते हैं और फिर इस शानदार जर्नी का हिस्सा पूरी दोस्त मंडली बन जाती है।
सोशल मीडिया पर डंकी के ट्रेलर पर यूजर्स का रिएक्शन काफी शानदार है। फिल्म को अधिकतर यूजर्स ने ब्लॉकबस्टर बताया है। एक ने शाहरुख खान पर प्यार बरसाते हुए लिखा है कि वो मेरे आखिरी सुपरस्टार हैं। एक दूसरे ने लिखा है कि हार्डी जी ये मन्नू और वो मन्नू सब लड़ जाएंगी आपके लिए। 21 दिसबंर को होगा धमाल। एक दूसरे ने लिखा है कि 25 साल बाद मैं हूं ह्दयाल सिंह ढिल्लन, लव यू एसआरके। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भाई साहब नाम के यूजर ने लिखा है कि मुझे शाहरुख खान की आवाज़ कुछ अजीब सी लग रही है पर ओवर ऑल ट्रेलर काफी अच्छा है। एक ने इस ट्रेलर के एक सीन की तुलना डीडीएलजे से कर दी है।
आपको बता दें कि 21 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इस फिल्म का क्लैश साउथ के रिबेल स्टार प्रभास की फिल्म सालार से होने वाला है। सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। प्रभास के साथ जब जब किंग खान की फिल्म रिलीज हुई है। तब प्रभास को ही फायदा मिला है। अब देखते हैं कि इस बार बॉक्स ऑफिस की लड़ाई डंकी और सालार में से कौन जीतेगा।
ये भी पढ़े: Bobby Deol ने Animal में अपने कम स्क्रीनटाइम पर बोला कि मैं भी फिल्म में ज्यादा सीन्स चाहता था, लेकिन…