Shah Rukh Khan के लिए जब Divya Bharti ने कही थी बड़ी बात, मौत की खबर से King Khan को लगा था सदमा

शाहरूख खान ने अपनी शुरूआती दो फिल्में दीवाना और दिल आशना है की थी और इन दोनों फिल्मों की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती के साथ शाहरूख खान की अच्छी दोस्ती हो गई थी

Shah Rukh Khan On Divya Bharti Demise: ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं। जो बहुत ही कम उम्र में दुनिया जहान में छा जाते है और फिर अचानक उनका जाना सबसे दुखदायी होता है। हिंदी सिनेमा में भी कुछ ऐसी शख्सियतें रही हैं, जो कम्र उम्र में शोहरत की बुलंदी पर पहुंचकर इस फानी दुनिया से हमेशा के लिए रूखसत हो गई। इनमें मधुबाला,मीना कुमारी और दिव्या भारती जैसी अदाकाराओं के नाम शामिल हैं। आज 5 अप्रैल है और आज के ही दिन अचानक दिव्या भारती की मौत ने सभी को चौंका दिया था। रात में पार्टी होती है और नशे की हालत वे खिड़की पर जाकर बैठती है। बैलेंस बिगड़ता है फिर 19 साल की उम्र में इस दुनिया को दिव्या भारती अलविदा कह देती हैं। दिव्या भारती के चाहने वालों में आम फैन्स के साथ ही शाहरूख खान का नाम भी शामिल है।

शाहरूख खान ने अपनी शुरूआती दो फिल्में दीवाना और दिल आशना है की थी और इन दोनों फिल्मों की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती के साथ शाहरूख खान की अच्छी दोस्ती हो गई थी। दिव्या के साथ शाहरूख की ये दोनों ही फिल्में हिट हुई थी। शाहरूख खान का एक पुराना इंटरव्यू दिव्या भारती की डेथ एनिवर्सरी पर वायरल हुआ है। जिसमें वो दिव्या भारती के साथ अपने रिश्ते और शूटिंग के अनुभव को याद कर रहे हैं। शाहरूख खान ने इंटरव्यू में बताया कि दीवाना फिल्म की डबिंग के बाद एक दिन वो एक होटल से निकल रहे थे। तब सामने से दिव्या भारती आती दिखी। तो शाहरूख खान ने हेलो कहा। दिव्या ने उसका जवाब दिया और कहा कि आप न सिर्फ बहुत अच्छे एक्टर हो बल्कि आपने आप में एक्टिंग की पूरी संस्था हो।

पहले तो दिव्या की बात शाहरूख को समझ में नहीं आई। बाद उन्होने इस बात की गहराई को समझा कि कितनी बड़ी बात दिव्या बोल गई थी। शाहरूख उस दिन को याद करते हैं, जब उन्हे दिव्या भारती की मौत की खबर मिली थी। किंग खान कहते हैं कि वो दिल्ली में अपने घर पर सो रहे थे कि अचानक दीवाना फिल्म का गाना बजने लगा। अचानक नींद खुली तो पता चला कि दिव्या भारती नहीं रही। उनकी मौत से किंग खान शॉक्ड रह गए। क्योकि वो आगे दिव्या के साथ कई फिल्में करना चाह रहे थे।

दिव्या भारती को इस दुनिया से रूखसत हुए 30 साल हो गए हैं। 90 के दशक में दिव्या ने महज तीन साल के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दी थी। दिव्या अपने समय की सबसे कामयाब अदाकारा बन गई थी। दिव्या ने अपनी बोलती आंखों, दिलकश अंदाज़ और बेहतरीन एक्टिंग से सभी को दीवाना बना लिया था। मौत के 30 साल बाद भी दिव्या भारती की मौत एक अनसुलझी पहली बनी हुई है।

ये भी पढ़े: Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan को बताया स्टाइलिश, कहा कभी कभी 5 छेद वाली टी शर्ट भी पहन लेते हैं

ताज़ा ख़बरें