spot_img
spot_img

जरूर देखें

Shah Rukh Khan के 58वें बर्थडे पर फैन्स को मिला Dunki के पहले टीजर Drop 1 का तोहफा, यूजर्स बोले जब SRK और Hirani Sir मिले हैं तो Masterpiece तो बनेगा ही

Shah Rukh Khan Gives A Glimpse Of Dunki With Drop 1 Release: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान आज अपना 58वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। कल रात से ही शाहरुख खान के फैन्स उनके बंगले पर इकठ्ठा होकर अपने चहेते स्टार का जन्मदिन सेलीब्रेट कर बधाइंयां दे रहे हैं। कल देर रात शाहरुख खान ने फैन्स को अपनी झलक दिखाते हुए कहा कि आप सभी का शुक्रिया। अब आप अपने अपने घर जाएं क्योंकि अब सोने का समय हो गया है। इसके अलावा शाहरूख के जन्मदिन पर फैन्स को डबल तोहफा दिया गया है। पहला किंग खान की आने वाली फिल्म डंकी का पहली टीजर रिलीज कर दिया गया है।

शाहरुख खान की इस साल दिसबंर में रिलीज होने वाली फिल्म डंकी का पहला ड्रॉप रिलीज कर दिया गया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। डंकी के टीजर में शाहरूख खान का एकदम अलग अंदाज़ दिखाई दे रहा है। शाहरूख खान डंकी में फनी अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। टीजर को देखकर ऐसा लगता है कि ये 5 दोस्तों की कहानी है। जो लंदन जाकर अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं। किंग खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर डंकी के पहले ड्रॉप का लिंक शेयर करते हुए लिखा है कि अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे सरल और वास्तविक लोगों की कहानी। दोस्ती,प्यार और साथ रहने की कहानी जिसे हम रिश्ते को हम घर का नाम देते हैं। एक हृदयस्पर्शी कहानीकार की हृदयस्पर्शी कहानी। इस यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे। #DunkiDrop1 यहाँ है।

डंकी के इस पहले टीजर पर लोगों का रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि जब शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी सर एक साथ आएंगे तो मास्टरपीस तो बनेगा ही। एक दूसरे ने लिखा है कि एसआरके ने अपने जन्मदिन पर फैन्स को क्या खूब तोहफा दिया है। तो वहीं दूसरी ओर यूजर्स को उनके शानदार कमेंट्स के लिए रेड चिली व एसआरके की तरफ से शुक्रिया कहा गया है। डंकी में शाहरूख खान के अलावा तापसी पन्नू,बोमन ईरानी और विकी कौशल लीड भूमिका में हैं। ये फिल्म इन्ही दोस्तों के आसपास घूमती है। जिसके सूत्रधार शाहरूख खान हैं।

डंकी के टीजर के अलावा शाहरूख खान की सितंबर में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को भी आज ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। जवान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। ऐसे में शाहरूख खान के फैन्स के लिए ये किसी डबल धमाके से कम नहीं है। शाहरुख खान की डंकी फिल्म का दूसरा टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म दिसंबर महीने की 22 तारीख को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़े: Zeenat Aman ने अपने पहले शूटिंग अनुभव को किया याद, बोली सेट का नजारा देख डायरेक्टर से पूछा था कहां है ग्लेमर फिर निर्देशक…

Latest Posts

ये भी पढ़ें