Sara Ali Khan महाकाल मंदिर जाने पर हुई थी ट्रोल का शिकार, अब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब बोली मैं तो जाती रहूंगी

सारा अली खान से जब एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन ट्रोलर्स को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होने इस पर बहुत ही सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा कि सर मैं पहले भी कह चुकी हैं और फिर कह रही हूं कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है

Sara Ali Khan Strongly Reacts To Trolls: एक्ट्रेस सारी अली खान आजकल अपनी आने वाली जरा हटके जरा बचके को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। इस बीच वो लोगों के बीच तो जा ही रही हैं,साथ ही साथ सारा मंदिरों व दूसरे पौराणिक स्थलों पर भी जाकर फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नतें मांग रही हैं। इसी कड़ी में सारा अली खान हाल ही में महाकाल मंदिर में भी गई और पूरा श्रध्दा के साथ पूजा अर्चना की विधि विधान को किया। सारा अली खान के महाकाल मंदिर में जाने को लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं। कुछ यूजर्स धर्म का हवाला देकर सारा को ट्रोल कर रहे हैं।

सारा अली खान को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि मां बहू मिल गई है। हर हर महादेव। एक दूसरे ने लिखा है कि तुझे दोजख की आग में जलना पडे़गा। इसलिए घर वापसी कर लो। एक ने लिखा है कि कभी कभी लगता है कि सारा मैम जानबूझ कर ऐसे पोस्ट डालती है किसी एक विशेष समुदाय को जलाने के लिए। एक ने तो एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ये कमेंट्स में हिंदू मुसलमान क्यों चल रहा है। क्या कोई मुसलमान मंदिर नहीं जा सकता। या फिर कोई हिंदू किसी मजार पर जाए तो इससे क्या फर्क पड़ता है यार। हम सभी एक लोकतंत्र में रहते हैं। हम हिंदू मुसलमान बाद में हैं पहले एक हिंदुस्तानी है। प्लीज ऐसा न करें।

सारा अली खान से जब एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन ट्रोलर्स को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होने इस पर बहुत ही सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा कि सर मैं पहले भी कह चुकी हैं और फिर कह रही हूं कि मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं काम आप लोगों के लिए व जनता के लिए करती हूं। अगर आप लोगों को मेरा काम अच्छा न लगे, तो मुझे बुरा लगेगा, लेकिन ये जो मेरी निजी मान्यता है। मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत के साथ जाऊंगी, जितना कि बंगला साहिब और महाकाल। और मैं जाती रहूंगी। तो जिसको भी जो भी बोलना है, वो बोल सकता है,मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।

सारा ने आगे कहा कि कहीं भी जाकर आपको सबसे पहले वहां की ऊर्जा अच्छी लगनी चाहिए। मुझे यहां बैठकर आप लोगों की ऊर्जी अच्छी लग रही है। फिल्म सेट पर काम करके वहां की ऊर्जा अच्छी लगती है। मैं ऊर्जा में मान्यता रखती हूं। इस मामले पर आगे अभिनेता विकी कौशल ने कहा कि इस तरह के मामलों में सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए वो ट्रोल कर रहे हैं। इसलिए मीडिया को भी उन लोगों से ही सवाल पूछे जाने चाहिए। आपको बता दें सारा और विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके 29 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म पति पत्नी के जीवन में होने वाले संघर्षों और समस्याओं पर आधारित है।

ये भी पढ़े: Madhuri Dixit और Karisma Kapoor ने फिल्म Dil To Pagal Hai की याद दिलाई, यूजर्स बोला Shah Rukh Khan की बस कमी है

ताज़ा ख़बरें