spot_img
spot_img

जरूर देखें

Sanjeev Kumar फिल्म Sholay के Climax सीन की शूटिंग के वक्त भूल गए थे कि उनके पास हाथ नहीं है, Jai की मौत के बाद Radha को…..

Sanjeev Kumar Wants To Hug Jaya Bachchan In Sholay: फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म शोले हिंदी सिनेमा के इतिहास की अब तब की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। जिसके संवाद लोगों के बीच में इतने मशहूर हुए थे कि लोग अपने बच्चों को सुलाने के लिए गब्बर की कहानियां सुनाया करते थे। इस फिल्म की कामयाबी,कास्टिंग और शूटिंग को लेकर अक्सर बातें हुआ करती हैं। ठाकुर का किरदार निभाकर अपनी अलग छाप छोड़ने वाले संजीव कुमार,अमिताभ बच्चन और यहां तक कि धर्मेंद्र भी गब्बर सिंह को रोल करना चाहते थे। इसके अलावा हम ये भी जानते हैं कि कैसे इस फिल्म को डैनी,शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर दिलीप कुमार तक के अदाकारों ने ठुकरा दिया था।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने इस फिल्म के बारे में कई सारी यादों को फिर से ताजा किया है। उन्होने बताया है कि कैसे धर्मेंद्र और अमिताभ ठाकुर व गब्बर सिंह का रोल करने के लिए उतावले थे और गब्बर सिंह के रोल के लिए फिर कैसे अजमद खान की कास्टिंग की गई। पर यहां हम आपको हरि भाई यानि की संजीव कुमार के बारे में बात करेंगे। यो तो हम सभी जानते हैं कि संजीव कुमार ने अपने जवानी के दिनों में कई सारे बुजुर्ग किरदार किए थे और इन्ही किरदारों में से एक था ठाकुर का रोल। जिसके डाकू गब्बर सिंह दोनों हाथ काट देता है, लेकिन बावजूद इसके वो गब्बर के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं।

रमेश सिप्पी ने लल्लनटॉप को दिए अपने इस इंटरव्यू में बताया कि संजीव कुमार फिल्म में जय की मौत से काफी उदास थे। जय की मौत के बाद उनकी बहू के किरदार निभा रही राधा भी काफी उदास थी। क्योकि जय राधा को सपने दिखाकर फिर खुद ही इस दुनिया से अलविदा हो गया था। शूटिंग के वक्त संजीव कुमार राधा के इमोशनल सीन्स से इतने कनेक्ट हो गए कि उन्हे पता ही नहीं चला था कि ठाकुर के दोनों हाथ नहीं हैं और वो राधा को गले लगाकर साहस देना चाहते थे। पर तभी डायरेक्टर ने बताया कि आप कैसे उसको गले लगाओ,आपके हाथ ही नहीं है।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन,धर्मेंद्र,हेमा मालिनी,जया बच्चन,एके हंगल,अमजद खान और संजीव कुमार की लीड भूमिका से सजी ये फिल्म आज भी उतनी ही पसंद की जाती है। खुद निर्देशक रमेश सिप्पी भी शोले जैसी कामयाब और ऐतिहासिक दूसरी फिल्म नहीं बना पाए। आज इस फिल्म की रिलीज के 46 सालों से ज्यादा का सफर हो गया है। फिर भी दर्शकों के दिलों में इस फिल्म के प्रति प्यार कायम है।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की Jawan Prevue में दिखी Don फ्रेंचाइजी की झलक, तो SRK का मास्क फिल्म Aparichit से है Inspired

Latest Posts

ये भी पढ़ें