Saloni Batras Exclusive Interview With Lehren: फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की लीड भूमिका से सजी फिल्म एनिमल जहां बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार कर रही है। वहीं दर्शकों की भी इस फिल्म को लेकर उत्सुकता अभी भी बरकरार है। फिल्म की सक्सेज को लेकर एक वर्ग तो खुश है। तो वहीं एक वर्ग फिल्म की आलोचना भी कर रहा है कि भारत में इतनी हिंसा प्रवृति वाली फिल्म की कोई जगह नहीं है और इस तरह की फिल्म समाज का हिस्सा बनने के काबिल भी नहीं है। रोज इस फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में इस फिल्म में रणबीर कपूर की बड़ी बहन का किरादर निभाने वाली एक्ट्रेस सलोनी बत्रा ने उन लोगों को आड़े हाथ लिया है। जो फिल्म की आलोचना कर रहे हैं।
लहरें से खास बातचीत में सलोनी बत्रा ने पहले फिल्म की सफलता और एनीमल की बहन का टैग पाने को लेकर को काफी एक्साइटेड हैं। इस बातचीत में सलोनी ने बताया कि वो बहुत खुश हैं कि लोगों ने उनके रोल को इतना प्यार दिया है। हालाकि सलोनी ने ये स्वीकार किया है कि इस तरह की फिल्म की समाज में कोई जगह नहीं है लेकिन फिल्म की क्रिएटीविटी की आजादी को कोई किसी से छीन नहीं सकता है और फिल्म एनिमल लोगों का मनोरंजन कर रही है और इसी मकसद के लिए ये फिल्म बनाई गई है। लोगों से सलोनी ने कहा कि इसे सिर्फ मनोरंजन के हिसाब से ही देखें और सब कुछ थियटर में ही छोड़कर जाए।
मीडिया में रणबीर कपूर की होने वाली आलोचना को लेकर सलोनी ने कहा कि उन्होने एनिमल की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर को बहुत ही हंबल पाया है। वो जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। यहां तक कि शूटिंग के दौरान रणबीर ने उनकी काफी मदद भी की और इससे सीन्स को करने में और आसानी हो गई। तो इस तरह के इंसान की आलोचना कौन करेगा। वो बहुत ही प्यारे इंसान हैं। सलोनी के साथ इस पूरी बातचीत को आप लहरें टीवी के यूट्यूब चैनल पर क्लिक कर देख सकते हैं।
अपने 10 सालों के करियर को लेकर भी सलोनी ने कहा कि जब वो घर से मुंबई आई थी, तब अकेली और नई थी लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उन्होने अपनी फिल्मों के जरिए अपने टैलेंट को साबित किया है और अब उन्हे उम्मीद है कि कुछ अच्छी और लीडिंग भूमिकाएं उन्हे मिलेंगी।सलोनी ने बातों ही बातों में ये भी बताया कि उन्होने आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था। आने वाले दिनों में सलोनी बत्रा के कई प्रोजेक्ट उनके फैन्स को देखने को मिलेंगे।