Hum Aapke Hain Kaun की सफलता के बाद Salman Khan ने इसलिए साइन की थी एक संवाद लेखक की फिल्म Veergati

1995 में रिलीज हुई फिल्म वीरगति को अभिनेता सलमान खान के करियर की पहली फुल एक्शन फिल्म के तौर पर जाना जाता है। जिसको सलमान खान ने हम आपके हैं कौन की शानदार सफलता के बाद साइन की थी। जानते हैं कि आखिर दबंग खान ने ये फिल्म क्यों साइन की थी

Salman Khans Flashback Interview About Veergati Movie: बतौर संवाद लेखक अपनी पहचान बना चुके के.के. सिंह ने अपनी पहली फिल्म के लिए सलमान खान को हीरो बनाने की सोची। केके सिंह को आइडिया उनके दोस्तों ने दिया था कि संवाद लिखते लिखते अब मौका आ गया है कि खुद फिल्मों का निर्देशन करें। केके को ये बात पसंद आ गई और उन्होने एक एक्शन फिल्म की कहानी लिख डाली और सीधे सलमान खान के पास पहुंचे, जो उस वक्त हम आपके हैं कौन की सफलता का जश्न मना रहे थे। इस बारे में सलमान खान ने लहरें से खास बातचीत में बताया था कि उन्होने ये फिल्म क्यों साइन की थी।

प्रेम रोग,राम तेरी गंगा मैली,तिरंगा और त्रिदेव जैसी शानदार फिल्मों में संवाद लिखने वाले केके सिंह की पहली फिल्म वीरगति के बारे में बात करते हुए सलमान खान कहते हैं कि उस वक्त वो हम आपके हैं कौन की सफलता का जश्न मना रहे थे। तब उनके पास केके सिंह अपनी फिल्म की कहानी लेकर पहुंचे थे। हम आपके हैं कौन एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी और इसकी कामयाबी के बाद सलमान अच्छी फिल्में करना चाहते थे। सलमान खुद इस बारे में कहते हैं कि उन्होने कम लेकिन अच्छी फिल्मों में काम करने का तय किया और फिर उन्हे केके सिंह की फिल्म में काम करने का ऑफर आया। उन्होने कहानी पढ़ी,तो बहुत अच्छी लगी और इस तरह सलमान खान वीरगति फिल्म साइन कर ली।

वीरगति में सलमान खान के अपोजिट एक नई लड़की पूजा डडवाल को इंट्रोड्यूस किया गया था और इसके अलावा चंद्रकांता टीवी सीरियल से मशहूर हुए अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा की बतौर लीड विलेन भी यह पहली फिल्म थी। सलमान खान के अलावा इस फिल्म में अभिनेता अतुल अग्निहोत्री ने अहम रोल निभाया था। अतुल सलमान खान के बहन के पति हैं। ऐसे में दोनों के बीच फिल्म में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। सलमान की ये एक्शन फिल्म थी जिसमें सलमान खान का पहली बार सिक्स पैक ऐब में दिखाया गया था और इसके लिए सलमान खान ने जिम में बहुत पसीना बहाया था।

इस फिल्म को सलमान खान की पहली एक्शन फिल्म के तौर पर प्रमोट किया गया था। साल 1995 में जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर वीरगति का उतना जादू नहीं चल गया लेकिन फिल्म को डीवीडी के जरिए बहुत देखा गया। वीरगति के बारे में सलमान खान का ये पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं। करीब पौने 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 8.60 करोड़ की कमाई उस वक्त की थी।

ये भी पढ़े: Laaptaa Ladies Review: ठेठ देसी अंदाज, मजेदार कंटेंट और शानदार परफॉर्मेंस, दर्शकों का दिल जीत लेगी 2 दुल्हनों के खोने की कहानी!

ताज़ा ख़बरें