Laaptaa Ladies Review: ठेठ देसी अंदाज, मजेदार कंटेंट और शानदार परफॉर्मेंस, दर्शकों का दिल जीत लेगी 2 दुल्हनों के खोने की कहानी!

मशहूर निर्देशक किरण राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें बहुत ही शानदार एक्टिंग और ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छे कलाकारों की कमी नहीं है। अब तक ऐसे कई कलाकार आए हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन इसके पीछे एक अच्छी स्क्रिप्ट भी जरूरी होती है। क्योंकि जब अच्छी स्क्रिप्ट होती है तो यह दर्शकों के दिलों में अपनी एक अमिट छाप छोड़ती है। अब इसी बीच 1 मार्च को आमिर खान की एक्स पत्नी और निर्देशक किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडिज’ रिलीज हुई जिसने पहले ही दिन दर्शकों पर जादू कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इस फिल्म की तारीफ की जा रही है। वही इसके कंटेंट को अब तक का सबसे यूनिक और मजेदार कंटेंट बताया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं ‘लापता लेडिज’ का रिव्यू?

बेहतरीन कंटेंट के साथ नई कहानी
मशहूर निर्देशक किरण राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें बहुत ही शानदार एक्टिंग और ड्रामा देखने को मिलने वाला है। हल्के-फुल्के अंदाज में इस स्क्रिप्ट के माध्यम से ऐसी-ऐसी बातें कही गई है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है। फिल्म में ठेठ देशी अंदाज दिखाया गया है जो लोगों को लुभाने के लिए काफी है।

2 घंटे 2 मिनट की इस फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दे को उठती है। फिल्म की कहानी एक ग्रामीण इलाके से शुरू होती है जहां पर गांव में शादियों का सीजन चल रहा होता है। इस दौरान 2 युवक अपनी दुल्हनों को लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं लेकिन घूंघट की वजह से उनकी अदला-बदली हो जाती है और फिर दोनों ही दुल्हन लापता हो जाती है। बस यही से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है।

अंत तक समां बांधे रखती है फिल्म
एक युवक रहता है दीपक नाम का जो गलती से दूसरी दुल्हन ‘पुष्पा’ को अपने घर ले जाता है जबकि उसकी असली पत्नी ‘फूल’ वही स्टेशन पर रह जाती है। घूंघट की वजह से यह सारा मामला शुरू होता है और अंत तक दर्शकों का समय बांधे रखता है। फिल्म में कुछ गाने हैं जो सीन और सिक्वेंस के हिसाब से बहुत ही खूबसूरत है। इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं की असल स्थिति होती क्या है?

यदि आप अच्छे कंटेंट का इंतजार कर रहे थे तो आपको ‘लापता लेडिज’ जरूर देखना जाना चाहिए। बता दे फिल्म में मशहूर अभिनेता रवि शंकर, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, सत्येंद्र सोनी, दुर्गेश कुमार, स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कलाकार है जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

सोशल मीडिया पर तारीफ की बौछार
वही सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “दोस्तों हमने ‘लापता लेडिज’ देखी और इसे खूब इंजॉय भी किया। यह फिल्म रुलाती है, हंसाती है और खुश भी कर सकती है। फिल्म में मौजूद खट्टे-मीठे रोमांस का अपना ही एक जादुई दर्द है। इस सफर में ऐसे तत्व भी है जो कहानी को यादगार बना देगी।”

एक अन्य ने कहा कि, “लापता लेडिज’ बहुत ही अच्छी फिल्म है जिसने अपने चार्म से मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी।” वही एक यूजर ने लिखा कि, “आमिर खान और किरण राव एक नई कहानी और बहुत ही अलग कॉन्सेप्ट के साथ आए हैं जो अब तक का सबसे बेहतरीन कांसेप्ट है। साथ इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिलेंगे। वहीं डायरेक्टर के तौर पर किरण राव ने धूम मचा दी है।”

ये भी पढ़ें:2 बच्चों के बाप होते हुए भी कैसे Kiran Rao के इश्क में पड़ गए थे Aamir Khan? किरण को देखते ही भूल गए थे पहली पत्नी!

ताज़ा ख़बरें