Ram Gopal Verma की इस फिल्म को देखने के बाद Amitabh Bachchan हो गए थे इतने नाराज़ कि बस उन्हे पीटना चाहते थे

फिल्म भूत के 20 साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ यादों को एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया है। राम गोपाल वर्मा पहले इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को साइन करना चाहते थे

Amitabh Bachchan Almost Wanted To Beat Up RGV: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की 2003 में रिलीज हुई फिल्म भूत ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी कामयाबी हासिल की थी। इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ यादों को एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया है। राम गोपाल वर्मा पहले इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को साइन करना चाहते थे, लेकिन किसी कारण वश ऐसा हो नहीं पाया। बाद में इसी रोल के लिए अजय देवगन को साइन किया गया। अजय देवगन ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के 2-3 मिनट के अंदर ही हां कर दिया था।

राम गोपाल वर्मा ने बताया कि जब ये फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसका अच्छा स्वागत किया था। फिल्म को देखने के बाद उनकी मां भी डर हुई थी। जब भी वो खिड़की दरवाजे बंद करती तो भूत का ऐहसास होता था। फिल्म निर्देशक के मुताबिक ऐसा होना ही चाहिए, तभी फिल्म मेकर अपनी योजना में सफल होता है। जब उसका असर दर्शकों पर इस कदर हो। रिलीज के बाद इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था और हॉरर फिल्मों की कटेगरी में ये अपने आप में एक यूनीक फिल्म साबित हुई थी।

भूत फिल्म के प्रीव्यू की एक घटना को याद करते हुए रामू कहते हैं कि उन्होने इस फिल्म को देखने के लिए अमिताभ बच्चन को भी इनवाइट किया था। सीनियर बच्चन ने फिल्म देखी और फिल्म देखने के बाद वो इतने असहज हो गए कि मुझे मारने के लिए ढूंढने लगे। अगर मैं उस वक्त उन्हे मिल जाता, तो वाकई में बच्चन साहब मुझे मार देते। क्योकि फिल्म देखने के बाद वो अपने आप से नफरत करने लगे थे कि मैं फिल्म देखने क्यों आया। रामू ने आगे कहा कि एक हॉरर फिल्म का यही काम होता है कि वो आपके अंदर की भावनाओं को जगाने में सक्षम होती है।

आपको बता दें कि भूत फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन,नाना पाटेकर,फरदीन खान,उर्मिला मातोंडर,रेखा और तनुजा ने लीड रोल प्ले किया था। सलीम सुलेमान के संगीत से सजी इस फिल्म का अगला पार्ट 2012 में भूत रिटर्न्स बनाई। जिसे राम गोपाल वर्मा ने ही डायरेक्ट किया था पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

ये भी पढ़े: Aamir Khan ने Kapil Sharma से पूछा सवाल, शो में अभी तक मुझे क्यों नहीं बुलाया तो Kapil का ऐसा था रियक्शन देखिए वीडियो

ताज़ा ख़बरें