Salman Khan की Dabangg को 13 साल हुए पूरे, Om Puri को इस फिल्म में काम करने के बाद हुई थी नाराजगी

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की हिट फिल्म ‘दबंग’ को आज 13 साल पूरे हो गए हैं।

Salman Khan Dabangg Completes 13 Years Facts About The Film: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ को आज 13 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 10 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को अभिनव सिंह कश्यप ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म से सलमान खान ने बॉलीवुड में एक नए तरह के पुलिस ऑफिसर के किरदार को इंट्रोड्यूस किया था। तो आज हम आपको इसी बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।

दबंग से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.एक रियलस्टिक फिल्म बनी मसाला फिल्म: अभिनव सिंह कश्यप इस फिल्म को काफी रियलस्टिक तरीके से बनाना चाहते थे। लेकिन जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट अरबाज खान ने सुनी,तो यह स्क्रिप्ट उन्हें काफी पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म को एक मसाला फिल्म की तरह बनाने के बारे में सोचा। इसके बाद अरबाज ने यह फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला लिया। सलमान खान ने भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट की काफी बदलाव किए, उन्होंने ही इस फिल्म में एक्शन, गजब के डायलॉग्स और आइटम सॉन्ग को रखने को कहा था। 

2.सलमान खान नहीं थे दबंग की ओरिजिनल चॉइस: अभिनव सिंह कश्यप ने दबंग में चुलबुल पांडे के किरदार के लिए पहले रणदीप हुड्डा और दिवंगत अभिनेता इरफान खान को कास्ट करने के बारे में सोचा था। लेकिन जब यह फिल्म अरबाज खान ने प्रोड्यूस की, तो फिर सलमान खान ने इन दोनों को एक्टर्स को रिप्लेस कर दिया। 

3.सलमान का पहला देशी यूपी वाला किरदार: दबंग सलमान खान की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने यूपी की हिंदी का एक्सेंट काफी अच्छे तरीके से पकड़ा था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में पूरे एक यूपी के पुलिस ऑफिसर का अंदाज भी दिखाया था। इसके अलावा फिल्म में मूंछ रखने का आइडिया भी सलमान खान का ही था। 

4.सिंगल स्क्रीन सिनेमा की वापसी: ‘ दबंग’ सलमान खान की वांटेड (2008) के बाद दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसने  सिंगल स्क्रीन सिनेमा में ऑडियंस की वापसी की थी। इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में काफी ज्यादा देखा गया था। ‘ दबंग’ से सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिकों की काफी अच्छी कमाई हुई थी। 

5.ओमपुरी हुए नाराज: इस फिल्म में ओमपुरी ने भी एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। फिल्म में ओमपुरी का काफी लंबा रोल होना था, लेकिन फिल्म में उनके काफी सीन काट दिए गए थे। फिल्म में कम सीन्स होने की वजह ओमपुरी काफी नाराज हो गए थे। 

ये भी पढ़ें: Rangeela के 28 साल हुए पूरे, इसी फिल्म के बाद Aamir Khan ने फिल्मी अवॉर्ड समारोह से बना ली थी दूरी, इस फिल्म के कारण नेपाल में हो गया था बवाल

ताज़ा ख़बरें