Salim–Javed ने जब Raj Babbar समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स की किस्मत बदल दी

सलीम जावेद ने बॉलीवुड को अच्छी फिल्में देने के अलावा कई अच्छे एक्टर भी तलाश कर दिए हैं।

Salim–Javed Made These Actors Stars: बॉलीवुड के हिट राइटिंग जोड़ी सलीम-जावेद जिन्होंने 70 के दशक में अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस समेत देशभर में तहलका मचाया था। इन दोनों की जोड़ी ने जंजीर, यादों की बारात, दीवार, शोले और त्रिशूल समेत तमाम ऐसी फिल्में दी थी, जिन्हें आज भी देखने पर मजा आता है। सलीम-जावेद ने अच्छी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड को कुछ अच्छे एक्टर्स भी तलाश कर दिए थे। सलीम-जावेद ने इन एक्टर्स को तलाशा और अपनी फिल्मों से इन्हें स्टार बना दिया। 

सलीम-जावेद जिन्होंने बॉलीवुड के एक्टर्स को स्टार बनाया 

1.अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के मेगास्टार बिग बी जोकि पिछले 50 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उन्होंने हीरो से लेकर कैरेक्टर रोल तक निभाएं हैं। अमित जोकि ‘जंजीर’ से स्टार बने थे, उनको ‘जंजीर’ जैसी बड़ी फिल्म में कास्ट करने वाले भी सलीम-जावेद ही थे। सलीम ने अमिताभ की डेब्यू फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में उनका एक फाइट सीन देखा था, इस सीन को देखकर सलीम प्रभावित हो गए थे और उन्होंने अमिताभ को ‘जंजीर’ में कास्ट करवाया और इसी फिल्म से अमिताभ एक स्टार बन गए।

2.राज बब्बर: थियेटर के मंझे  हुए कलाकार राज बब्बर को भी सलीम-जावेद ने ही ढूंढा था। सलीम-जावेद ने एक दिन राज बब्बर का एक नाटक देखा, इस नाटक को देखने के बाद सलीम-जावेद ने उन्हें मुंबई एक बड़ी फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट देने के लिए बुलाया। इस फिल्म में दिलीप कुमार भी काम कर रहे थे, राज बब्बर का टेस्ट हुआ और वो इस टेस्ट में पास भी हो गए। लेकिन वे इस फिल्म के लिए सिलेक्ट नहीं हो पाए। हालांकि, फिर सलीम-जावेद उन्हें कई दूसरी फिल्मों के लिए रेकमेंड किया था और इसके कुछ दिन बाद उन्हें बॉलीवुड में बड़ी फिल्में मिली। 

3.शरत सक्सेना: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शरत जोकि पिछले कई सालों से कैरेक्टर रोल्स निभा रहे हैं। उन्हें एक से एक बढ़िया कैरेक्टर रोल निभाया है। शरत को भी सलीम-जावेद ने ‘काला पत्थर’ (1979) जैसी बड़ी फिल्म में एक अहम रोल दिलवाया था, जिसके बाद शरत की बॉलीवुड में कुछ पहचान बन पाई थी। इस फिल्म के बाद भी सलीम-जावेद उन्हें कई फिल्मों में काम दिलवाया। 

ये भी पढ़ें: Sholay की शूटिंग के दौरान Salim-Javed ने Amjad Khan को कह दी थी यह बात,  बाद में जब अमजद को इस बात का चला तो उन्हें बहुत दुख हुआ और फिर….

ताज़ा ख़बरें