Tabu के साथ ब्रेकअप पर जब पहली बार Sajid Nadiadwala ने कही थी दिल की बात, बर्थडे पर जानिए SRK के साथ क्यों नहीं की कोई बड़ी फिल्म

साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर जानते हैं कि साजिद का इन सब विवादों को लेकर लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में क्या कुछ कहना था

Sajid Nadiadwala Flashback Interview: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला आज अपना 57वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा व उसके चाहने वालों को कई शानदार फिल्में देने वाले साजिद नाडियाडवाला की निजी जिंदगी काफी विवादों में रही है। कभी वो सलमान खान व कभी फराह व उनके पति शिरीश कुंदर के साथ विवादों में रहे हैं। फिल्म जानेमन की शूटिंग के वक्त भी काफी विवाद हुआ था और फिल्म की रिलीज में बहुत देरी हो गई थी। साजिद के जन्मदिन पर जानते हैं कि साजिद का इन सब विवादों को लेकर लहरें को दिए एक पुराने इंटरव्यू में क्या कुछ कहना था।

करीब डेढ़ दशक पुराने लहरें रेट्रो के लिए सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ बातचीत में साजिद नाडियाडवाला ने बताया था कि वो आईएएस बनना चाह रहे थे लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि वो अपने अंकल के साथ फिल्म मेकिंग से जुड़ गए। साजिद ने बताया कि उन्होने फिल्म के सेट्स पर हर वो काम किया, जो एक संघर्ष करता हुआ शख्स करता है। साजिद के मुताबिक उन्होने लोगों को चाय पिलाने से लेकर, हीरोइन्स के ड्राइवर तक का काम किया है। फिल्म मेकिंग की बारीकी सीखने के बाद साजिद ने 25 साल की उम्र में अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसंन्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की और 1992 में धर्मेंद्र और गोविंदा को लेकर जुल्म की हुकुमत का निर्माण किया।

इसके बाद 1993 में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के बीच कोल्ड वार के बावजूद फिल्म वक्त हमारा है बनाई और इसके बाद दोनों के बीच ऐसी बॉन्डिंग बनी कि कई सुपर डुपर हिट फिल्में एक साथ की। साजिद की अगली फिल्म अक्षय कुमार व दूसरे सितारों के साथ सक्सेजफुल फ्रेंचाइजी हाउसफुल की अगली सीरीज है। जो अगले साल रिलीज हो सकती है। भारती एस प्रधान के साथ बातचीत में साजिद ने सलमान खान की लीड भूमिका से सजी जानेमन फिल्म के विवाद पर भी खुलकर बात की और कहा कि ये फिल्म काफी डिले हो गई थी। इसका एक कारण सलमान खान की हेयर फालिंग समस्या भी थी। इसके अलावा और भी कई तरह की निगेटिव खबरें थी, जो मीडिया लगातार छाप रहा था। इसी इंटरव्यू में साजिद ने अपनी लव लाइफ, दिव्या भारती व तब्बू के साथ कनेक्शन को लेकर भी अपने विचार रखे थे।

इसी में से एक विवाद फराह खान के पति शिरीश कुंदर को लेकर भी थी। जिन्होने कहा था कि जानेमन के वो निर्देशक थे लेकिन बावजूद इसके उन्हे क्रेडिट नहीं मिला। अब वो आगे उनके साथ काम नहीं करेंगे। साजिद ने इसे मीडिया की देन बताया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं था। फराह और उनके पति के साथ सब कुछ अच्छा था। साजिद ने हे बेबी में सलमान खान को कास्ट न करने पर भी अपनी सफाई दी और कहा कि वो सलमान पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाह रहे थे। साजिद ने अपनी फिल्मों में शाहरुख खान को लीड रोल में कास्ट न करने पर अपनी विचार रखे। लहरें को दिए इस फ्लैशबैक इंटरव्यू को आप लहरें पोस्टकास्ट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये भी पढें: Shocking! दंगल की बाल कलाकार सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन!

Latest Posts

ये भी पढ़ें