Kangana Ranaut की फिल्म Emergency देखकर RRR के लेखक की आँखों में आए आंसू, फिल्म देखकर हुए इंप्रेस

कंगना ने अब अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। कंगना के मुताबिक उनकी इस फिल्म को देखकर बाहुबली और आरआरआर के लेखक की आँखे नम हो गई हैं

RRR Writer Cries To See Kangana Emergency: एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपने बेबाक रियक्शन के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही कंगना ने कहा कि उन्हे हालिया के राजनीतिक बयानों की नजह से 30-40 करोड़ का नुकसान उन्हे झेलना पड़ा है। क्योकि इस वजह से करीब 25 इंडोर्समेंट उनके हाथ से निकल गए हैं। कंगना ने अब अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। कंगना के मुताबिक उनकी इस फिल्म को देखकर बाहुबली और आरआरआर के लेखक की आँखे नम हो गई हैं।

अपने निर्देशन में बनी फिल्म इमरजेंसी के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया है कि ‘आरआरआर’ के पटकथा लेखक के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने उनकी फिल्म का एडिट देखा है और फिल्म की सराहना की है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पटकथा लेखक प्रसाद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, पूरा संपादन हो जाने के बाद, इमरजेंसी देखने वाले पहले व्यक्ति विजेंद्र सर ने न केवल संपादन देखते हुए कई बार अपनी आंखें पोंछीं, बल्कि इसे देखने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरी बच्ची। मेरी तो जिंदगी बन गई।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इमरजेंसी के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। अभिनेत्री ने लिखा कि मेरे सभी गुरुओं और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से फिल्म ‘इमरजेंसी’ पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में जाने के लिए तैयार है। रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

आपको बता दे कि ‘इमरजेंसी’ कंगना की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2019 की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन किया था। ‘इमरजेंसी’ में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़े: Raveena Tandon को फिल्म Shool के लिए पहले कर दिया था Reject, जानिए फिर कैसे रवीना बनी मंजरी भाभी

ताज़ा ख़बरें