Stardom के घमंड में नशे का शिकार हुए इस अभिनेता ने बर्बाद कर लिया था अपना करियर, फिर Ekta Kapoor की वजह से वो बन गया TV का Amitabh Bachchan

लहरें रेट्रो को दिए हाल ही के एक इंटरव्यू में अभिनेता रोनित रॉय ने अपने करियर के उतार चढाव के बारे में विस्तार से बातें की हैं। जानते हैं जान तेरे नाम के बाद कैसे उनका करियर पटरी से उतर गया था

Ronit Roys Bold Tell All Interview With Lehren Retro: अभिनेता रोनित बोस रॉय उर्फ रोनित रॉय आज के दौर के सबसे वर्सेटाइल अभिनेताओं में से एक हैं। रोनित रॉय ने अपने करियर के शुरूआती दौर में फिल्म मेकर सुभाष घई के सहायक के रूप में काम किया और फिल्म निर्माण से जुड़ी बारीकियां समझी। राम लखन व सौदागर जैसी फिल्मों को बनते हुए रोनित ने बहुत ही करीब से देखा है। फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं को सीखते हुए रोनित ने फिर फिल्मों को एडिट करना भी सीखा और कुछ एक विज्ञापनों में भी काम किया। रोनित रॉय दिखने में काफी हैंडसम थे इसलिए लोग उन्हे हीरो हीरो कहकर बुलाते थे। हाल ही में अभिनेता ने लहरे रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर विस्तार से बातें की हैं।

अभिनेता रोनित रॉय ने वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ लहरें रेट्रो के लिए बातचीत में अपने शुरूआती दौर के बारे में बताते हुए कहा कि वो दिखने में काफी अच्छे थे तो जहां भी जाते लोग उन्हे हीरो कहकर बुलाना शुरू कर देते थे। मसलन ये हीरो वो कर ये कर वगैरह। रोनित को इससे खुशी ही मिलती थी कि लोग उन्हे हीरो समझते थे। फिर फिल्म प्रोडक्शन में काम करते हुए ही रोनित को कुछ एक विज्ञापन मिले जिनमें एक शैंपू का ऐड भी था। इसी शैंपू के ऐड को देखकर दीपक बलराज विज ने रोनित को बतौर हीरो फिल्म जान तेरे नाम में कास्ट किया। जो सुपरहिट रही थी। 1992 में रिलीज इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी से रोनित रॉय रातों रात स्टार बन गए।

अपनी पहली ही फिल्म की कामयाबी के बाद रोनित रॉय लड़कियों के बीच में काफी मशहूर हो गए। 90 के दशक में वो एक नेशनल क्रश के रूप में सामने आए और शोहरत की बुलंदी पर पहुंच गए। पर अचानक मिले इस स्टारडम को रोनित संभाल नहीं पाए और शोहरत के नशे में चूर फिर मायानगरी की माया में कहीं खो से गए। रोनित शराब के नशे के आदी हो गए और अपने करियर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली। हालाकि जान तेरे नाम के बाद रोनित की बॉम्ब ब्लास्ट रिलीज हुई जो कामयाब भी रही लेकिन बाद की फिल्मों में वो सहायक के तौर पर नजर आने लगे। रोनित फिर धीरे धीरे अपनी चमक खोते जा रहे थे पर कभी वो अपने आप को राजेश खन्ना जैसा बनने का सपना देख रहे थे।

रोनित रॉय के बुरे दिनों में टीवी के लिए एकता कपूर ने फिर काम दिया और इसके बाद अपनी गलतियों से सीखते हुए रोनित ने टीवी की दुनिया को अपना मुकाम बना लिया। वक्त बदला और रोनित को टीवी का अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा। जिस रोनित के पास काम नहीं था, वो रोनिय रॉय फिर 24 घंटे काम करने लगा। फिल्मों से जो साख रोनित ने खोई थी जिंदगी ने उन्हे टीवी पर एक मौका और दिया। फिर इस मौके पर रोनित ने जाने नहीं दिया। कसौटी जिंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे ब्लॉकबस्टर धारावाहिकों ने रोनित को फिर से ऊंचाईयों पर ला खड़ा कर दिया। रोनित का शुमार आज सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में होता है।

ये भी पढ़े: Shatrughan Sinha को सिनेमा स्क्रीन पर देखकर South के दो बड़े सुपरस्टार्स ने ली प्रेरणा, एक ने कहा कि हम शॉटगन को देखकर ही…

ताज़ा ख़बरें