Shatrughan Sinha को सिनेमा स्क्रीन पर देखकर South के दो बड़े सुपरस्टार्स ने ली प्रेरणा, एक ने कहा कि हम शॉटगन को देखकर ही हीरो बने?

Rajinikanth And Chiranjeevis Bonding With Shatrughan Sinha: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने जमाने के स्टाइलिश कलाकार रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से पहले शत्रुघ्न सिन्हा स्टार थे। कहते हैं डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से शत्रुघ्न सिन्हा की छोड़ी हुई कई फिल्मों को बाद में अमिताभ बच्चन ने किया और वो फिल्में हिट साबित हुई। शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन की राइवलरी भी सिनेमा स्क्रीन पर देखने को मिलती है। फिर चाहे वो बॉम्बे टू गोवा हो या फिर नसीब हो या फिर काला पत्थर हो। इन फिल्मों में शॉटगन और बिग बी राइवलरी खुले तौर पर देखने को मिली है। हिंदी के अलावा अगर बात करें, साउथ के फिल्मों की तो वहां भी 70 और 80 के दशक में शॉटगन का प्रभाव देखने को मिलता है।

खुद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे कलाकार भी अपने शुरूआती दौर में शॉटगन के स्टाइल और हाव भाव की कॉपी किया करते थे। चिरंजीवी की बात करें तो उन्हे लोग अक्सर ये बोलते थे कि वो शत्रुघ्न सिन्हा जैसा दिखते हैं। चिरंजीवी कहते हैं कि उनकी तुलना शत्रुघ्न सिन्हा से होने के बाद उनके मन में भी हीरो बनने की लालसा पैदा हुई और फिर उन्होने अपने इस सपने को साकार किया। रजनीकांत को तो साउथ का शत्रुघ्न सिन्हा कहा जाता था। रजनीकांत ने अपने कई इंटरव्यू में इस पर विस्तार से बातें करते हुए बताया है कि उन्होने शॉटगन की कई आदतों और स्टाइल को अपनाकर उसे अपनी स्टाइल में तब्दील कर दिया है। अब लोग उस स्टाइल को रजनी अन्ना स्टाइल का नाम देते है।

चिरंजीवी और रजनीकांत दोनों ने ही शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी एनीथिंग बट खामोश में अपने करियर से जुड़ी छोटी छोटी बातों का जिक्र किया है। जो शॉटगन से प्रभावित हैं। शत्रुघ्न सिन्हा की तरह ही रजनीकांत को शुरूआती दौर पर जब विलेन के रोल मिलते थे। तब उसमें वो शॉटगन की छवि को इस्तेमाल कर अपनी बना देते थे। चिरंजीवी भी एक इंटरव्यू में बताते हैं कि रजनीकांत ने शॉटगन की कई आदतों को अपनाया है जैसे सिगरेट को जलाना, उछालना, माचिस से जलाने का स्टाइल आदि। इन सभी को बाद में रजनीकांत स्टाइल कहा गया।

चिरंजीवी याद करके इस बायोग्राफी में बताते हैं कि वो शत्रुघ्न सिन्हा के बहुत बड़े फैन थे। उनकी एक फिल्म सबक रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन दोस्तों के मना करने के बावजूद उन्होने सबक फिल्म देखी। जिसके बाद वो उदास हो गए थे क्योकि शत्रुघ्न सिन्हा का हेयर स्टाइल इस फिल्म में चेंज कर दिया गया था। चिरंजीवी के मुताबिक वो शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से ही एक्टर बने हैं और रजनीकांत ने भी इस अभिनेता से प्रभावित थे।

ये भी पढ़े: यूजर्स Fighter में Deepika Padukone के इंटीमेट सीन को लेकर हुए नाराज, बोले भारतीय वायुसेना का अपमान है यह 

ताज़ा ख़बरें