Rishi Kapoor और Dimple Kapadia की Bobby के 50 साल, फिल्म की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने RK Films को दिवालिया होने से बचाया था

अभिनेता ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की लीड भूमिका से सजी फिल्म बॉबी की रिलीज के 50 साल पूरे हो गए हैं

Rishi Kapoor And Dimple Kapadia Bobby Turn 50 Years: अभिनेता ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की लीड भूमिका से सजी फिल्म बॉबी की रिलीज के 50 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 28 सितंबर 1973 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को ऐसे समय में कामयाबी मिली थी, जब राज कपूर मेरा नाम जोकर की असफलता से कंगाल हो गए थे। इसलिए इस फिल्म को बनाने के लिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे और उनका सबकुछ इस फिल्म की सफलता पर निर्भर कर रहा था। शायद इसीलिए राजकपूर ने फिल्म के लीड स्टार कास्ट के लिए अपने बेटे ऋषि कपूर और लीड एक्ट्रेस के लिए नई नवेली डिंपल कपाडिया को चुना था।

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद इस फिल्म ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की। प्राण,प्रेमनाथ और अरूणा ईरानी ने भी इस फिल्म में अहम रोल निभाया था। साथ ही प्रेम चोपड़ा एक कैमियो के रोल में थे। प्रेम चोपड़ा ने अपने एक संवाद से ही लाइमलाइट लूट ली थी। हालाकि वो पहले इस रोल को करने के लिए तैयार नहीं थे। लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने बातचीत में बताया था कि जब उन्हे बॉबी फिल्म में काम करने का ऑफर राज कपूर ने दिया तो वो तुरंत तैयार हो गए थे। पर जब वो फिल्म की स्क्रिप्ट मांगते तो राज कपूर उन्हे नहीं देते थे।

आखिरकार एक दिन राजकपूर ने प्रेम चोपड़ा से कहा कि आपका सिर्फ एक लाइन का डायलॉग है। वो ये है कि प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा बस। प्रेम चोपड़ा ये सुन हैरान रह गए। बोले इस फिल्म में काम करने से क्या फायदा। फिर भी वो राज कपूर की वजह इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए और फिल्म ने रिलीज के बाद इतिहास रच दिया था। प्रेम चोपड़ा का ये एक लाइन वाला संवाद फिल्म का आइकोनिक संवाद बन गया। इस फिल्म को मिली बेजोड़ कामयाबी ने हिंदी सिनेमा को दो नये सितारे दिए। तो वहीं राज कपूर भी दिवालिया होने से बच गए और उनका स्टूडियो भी बच गया।

फिल्म की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया को राजकपूर ने एक पार्टी में देखा था और तभी फैसला कर लिया था कि वो इस लड़की को ही बॉबी की हीरोइन बनाएंगे। हालाकि कुछ रिपोर्ट्स ये भी बताती है कि वो नीतू कपूर को साइन करना चाहते थे। पर चूकि नीतू कपूर उस वक्त फेम पा चुकी थी। इसलिए नीतू को फिल्म में कास्ट करने का राजकपूर ने इरादा छोड़ दिया और नये लीड स्टार कास्ट को लेकर फिल्म बनाई। गीत संगीत के लिहाज से भी ये फिल्म बेहतरीन साबित हुई थी। इसी फिल्म के गानों से शैलेंद्र सिंह ने गायक के रूप में शोहरत पाई थी और ऋषि कपूर की आवाज बन मशहूर हुए थे।

ये भी पढ़े: Gadar की कास्टिंग पर Anil Sharma ने कही बड़ी बात, बोले Ameesha Patel नहीं थी सकीना के लिए पहली पसंद, वजह जानकर आप भी…

ताज़ा ख़बरें