Gadar की कास्टिंग पर Anil Sharma ने कही बड़ी बात, बोले Ameesha Patel नहीं थी सकीना के लिए पहली पसंद, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड को गदर औऱ गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि पहले उनके मन में ऐश्वर्या राय और काजोल में से किसी एक को गदर में कास्ट करने का विचार आया था

Anil Sharma Talks About Gadar Ek Prem Katha Casting: गदर एक प्रेम कथा की रिलीज के 22 साल बाद सिनेमा परदे पर रिलीज हुई इस फिल्म के सीक्वेल गदर 2 ने पहले पार्ट से ज्यादा गदर मचाया है। बॉलीवुड में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म गदर 2 बन गई है। गदर 2 ने जानकारी के मुताबिक शाहरूख खान की पठान की कमाई का रिकॉर् तोड़ दिया है। इस बीच गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर और फिल्मों में कास्टिंग को लेकर कई बातें विस्तार से बताई हैं। साथ ही निर्देशक ने ये भी कहा है कि पहले सकीना के रूप में अमीषा पटेल गदर के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थी।

अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल ने क्रमश:सरदार तारा सिंह और सकीना का रोल परदे पर निभाकर लोगों पर खूब प्यार पाया है। 22 साल बाद भी परदे पर सकीना और तारा का जादू इस कदर चला कि उसने सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए। इधर गदर और गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में गदर की कास्टिंग को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। अनिल शर्मा ने कहा कि गदर की लीड हीरोइन के रूप में शुरूआती दौर में उन्होने ऐश्वर्या राय, काजोल और उस वक्त की कुछ बड़ी अभिनेत्रियों से बात हुई थी।

निर्देशक अनिल शर्मा ने आगे बताया कि ऐश्वर्या राय और काजोल को फिल्म गदर की स्क्रिप्ट भी पसंद आई थी। लेकिन फिल्म को पुराने टाइप का बताकर किसी ने काम करने से इनकार कर दिया तो किसी ने फिल्म के लिए तगड़ी फीस की डिमांड कर दी। जिसकी वजह से काजोल और ऐश्वर्या ने गदर में काम करने से इनकार कर दिया। हालाकि इन कारणों को अनिल शर्मा ने विस्तार से नहीं बताया और कहा कि किसने क्या कहा, वो नहीं बताएंगे, जी से जब बात हुई तो जी ने बताया कि उन्होने एक बड़ी एक्ट्रेस से बात की है वो फिल्म करने के लिए तैयार हो गई है लेकिन उसका बजट ज्यादा है। इसलिए जी ने अनिल शर्मा को उस बड़ी एक्ट्रेस और अमरीश पुरी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था।

अनिल शर्मा ने फिर अशरफ अली के किरदार के लिए अमरीशपुरी को चुना और बड़ी एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर कहा कि वो नई एक्ट्रेस कास्ट करेंगे। इसके बाद अमीषा पटेल का नाम सामने आया और उन्हे फिल्म के लिए साइन किया गया। गदर जब रिलीज हुई तो पहले कुछ लोगों ने फिल्म का विरोध किया पर फिर भी फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की और अब गदर 2 ने भी कामयाबी का नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है।

ये भी पढ़े: Raveena Tandon को BJP की पसंदीदा एक्ट्रेस बताने पर बोली, Congress सरकार में Govinda की जगह उन्हे मिला था चुनाव लड़ने का ऑफर

ताज़ा ख़बरें