Rishab Shetty confirms Kantara 2: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी की पिछले साल आई फिल्म ‘कांतारा’ ने भारत में खूब धूम मचाई थी। ऋषभ द्वारा अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म को पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट रही थी। यह फिल्म महज 16 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
फिल्म की सफलता के बीच खबरें आई थी कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने वाला है। इसी बीच अब फिल्म के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के दूसरे पार्ट ‘कांतारा-2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। अभिनेता ने यह घोषणा ‘कांतारा’ के सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे करने के मौके के सेलीब्रेशन पर की। फिल्म कांतारा ने हाल ही 100 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में बीते सोमवार को एक पार्टी रखी गई थी।
फिल्म की सफलता के जश्न के मौके पर ही अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा-2’ की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’हम इस फिल्म की इतनी बड़ी सफलता को लेकर काफी खुश है। हम उन दर्शकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी इस फिल्म को इतना प्यार और समर्थन दिया। इस फिल्म के सफर को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। भगवान दैव के आशीर्वाद से इस फिल्म ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर हम फिल्म के दूसरे भाग कांतारा-2 की घोषणा करते हैं।’’
उन्होंने कांतारा-2 की आधिकारिक घोषणा करते हुए आगे बताया कि, ‘’यह एक सीक्वल न होकर प्रीक्वल है। आप लोगों ने जो फिल्म देखी थी वह फिल्म का दूसरा पार्ट था। लेकिन अब हम फिल्म का पहला पार्ट यानी कि प्रीक्वल बनने जा रहा है। यह प्रीक्वल अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जायेगा। मैने कांतारा को बनाते ही वक्त इस फिल्म के प्रीक्वल के बारे में सोच लिया था। प्रीक्वल के लिए हमने अपनी रिसर्च शुरू कर दी है और स्क्रिप्ट को भी लिखना शुरू कर दिया गया है। हम फिल्म की कहानी के बारे में अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकते हैं। लेकिन फिल्म में दैव की पिछली कहानी को दिखाया जायेगा।’’
ये भी पढ़ें: Rajinikanth की आने वाली फिल्म Jailer जो बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देगी