Renuka Shahane से लेकर Swara Bhaskar जैसे सेलेब्स ने एक बच्चे को पिटवाने पर लेडी टीचर की निंदा की, बोले उसे जेल में डालो

बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रेणुका शहाणे से लेकर स्वरा भास्कर और प्रकाश राज ने भी इस मामले पर रियक्ट किया है

Renuka Shahane And Others React To The Lady Teacher: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के एक स्कूल में एक बच्चे को पिटवाने का वीडियो आजकल वायरल हो रहा है। जिसमें कुर्सी पर बैठी एक महिला टीचर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है। इस मामले को हिंदू-मुस्लिम के एंगल से भी देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वो बच्चा एक मुस्लिम है। इसे लेकर जहां राजनीतिक पारा गर्म हो चुका है। वहीं सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो चुका है। कई लोगों के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रेणुका शहाणे से लेकर स्वरा भास्कर और प्रकाश राज ने भी इस मामले पर रियक्ट किया है।

स्वरा भास्कर ने इस मामले की आलोचना करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पहले ट्विटर पर लिखा है कि प्रिय ‘आश्चर्यचकित’ हिंदू साथियों यदि आपने बीजेपी को वोट दिया है, रैंक कट्टरता और नफरत के सामने उद्देश्यपूर्ण या तटस्थ होने की कोशिश की है, दोनों पक्षों को देखने का दावा किया है, पिछले दशक में जो कुछ भी हुआ है उसके सामने चुप रहे,फिर अपना झटका लें और इसे पीछे की ओर किसी जगह पर भर दें। आज आपको पुण्य संकेत नहीं मिलेगा! हालाकि स्वरा भास्कर अपने इस पोस्ट को लेकर भी ट्रोल हो रही है।

स्वरा के अलावा रेणुका शहाणे ने भी इस पर लिखा है कि उस नीच शिक्षक को सलाखों के पीछे होना चाहिए! इसके बजाय, उसे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल सकता है! काफ्केस्क! रोओ मेरे प्यारे देश। रेणुका भी इस पोस्ट के लिए ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने रेणुका को ट्रोल करते हुए लिखा है कि आप अपने स्टैंड पर बन रहिएगा। मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने आज के समाज पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि हम मानवता के सबसे डार्क पक्ष प्रवेश कर रहे है। क्या आप चिंतित नहीं हैं #सिर्फपूछ रहे हैं।

विपक्ष भी अब इस वीडियो को लेकर यूपी सरकार से सवाल पूछ रहा है। तो उधर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है। जबकि बच्चे के पिता का कहना है कि वो अब बच्चे को स्कूल से निकाल लेंगे। पुलिस प्रशासन का इस मामले पर कहना है कि दोनों पक्षों को समझाकर समझौता कर दिया गया है। वीडियो की जांच की जा रही है। कानूनन जो एक्शन करना होगा, वो किया जाएगा।

ये भी पढ़े: Esha Deol ने Sunny Deol की Gadar 2 की सफलता पर कही यह बड़ी बात, बोलीं ऐसा सिर्फ सनी देओल ही कर सकते हैं

ताज़ा ख़बरें