Rekha To Introduce The New Star Cast Of GHKPM: छोटे परदे का मशहूर शो गुम है किसी के प्यार में अब नये टर्न और ट्विस्ट आने वाले हैं। इसके लिए शो के मेकर्स कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक अब इस शो में कुछ सालों का लीप आने वाला है। जिसकी वजह से कुछ कहानी में बदलाव होने के साथ ही साथ नये कलाकारों का भी समावेश होगा। शो के नये थीम और नये कलाकारों को दर्शकों से इंट्रोड्यूज कराने एक बार फिर से मेकर्स एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को लेकर आ रहे हैं। अदाकारा रेखा अब इस शो के नये टर्न व ट्विस्ट के साथ ही साथ नये कलाकारों को इंट्रोड्यूज कराएगी।
इससे पहले भी इस शो में रेखा नजर आ चुकी हैं। वो शो का संचालन करके चली जाती हैं। बाकी का काम कलाकारों का होता कि वो कैसे दर्शकों को अपनी अदाकारी,इमोशन और ट्विस्ट से एंटरटेन करते हैं। जानकारी के मुताबिक जब जब ये शो मजधार में फंसा है। तब तब रेखा ने आकर इस शो की नैय्या पार लगाई है। ऐसे में मेकर्स को फिर से वही उम्मीद है कि रेखा अपने आशीर्वाद से इस शो को फिर आगे बढ़ाएंगी।
स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे इस शो के एक खास एपिसोड में रेखा खास अपीयरेंस देने वाली है। स्टार प्लस के साथ रेखा का ये तीसरा जुडाव है। इससे पहले वो दो बार इस शो में खास अपीयरेंस दे चुकी हैं। इस शो की शुरूआत साल 2020 से हुई थी और पिछले तीन सालों से ये लगातार चैनल का पसंदीदा शो बना हुआ है। जयदीप साहनी द्वारा निर्देशित इस शो में अब तक नील भट्ट,भाविका शर्मा,ऐश्वर्या शर्मा,आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा जैसे कलाकारों ने दर्शकों को एंटरटेन किया है।
ऐश्वर्या शर्मा भट्ट तो पिछले दिनों ये शो छोड़कर चली गई थी। इस वक्त वो कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग साउथ अफ्रीका में कर रही हैं। जबकि उनके पति नील भट्ट अभी भी इस शो से जुड़े हुए हैं। अब देखना ये होगा कि इस शो में किन किन नये कलाकारों की एंट्री होती है और कहानी को कितने सालों का लीप दिया जाता है।
ये भी पढ़े: