ना कोई फिल्म ना कोई विज्ञापन, फिर कैसे लग्जरी लाइफ जीती हैं Rekha, जानें एक्ट्रेस की कमाई का जरिया!

रेखा बहुत छोटी सी थी तभी से उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी। यूं तो रेखा फ्लाइट अटेंडेंट बनना चाहती थी लेकिन उनके घर के हालात कुछ ऐसे थे कि उन्होंने मजबूरी में एक्टिंग की।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रेखा ने अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों में काम किया। रेखा आज भले ही कम फिल्मों में नजर आती है लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है। आज भी रेखा जब किसी इवेंट या फंक्शन में शामिल होती है तो हर किसी की नजर उन पर टिक जाती है। यही वजह है कि आज भी लोग उन्हें एवरग्रीन अदाकारा कहते हैं। लंबे समय से किसी फिल्म में काम न करने के बावजूद रेखा एक लग्जरी लाइफ जीती है। तो चलिए जानते हैं आखिर रेखा की कमाई कैसे होती है?

छोटी सी उम्र में शुरू किया काम
बता दें, रेखा बहुत छोटी सी थी तभी उन्होंने तेलुगु भाषा के नाटक ‘इंति गुट्टू’ से अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। यूं तो रेखा फ्लाइट अटेंडेंट बनना चाहती थी लेकिन उनके घर के हालात कुछ ऐसे थे कि उन्होंने मजबूरी में एक्टिंग करी, लेकिन यही एक्टिंग उनकी जिंदगी का सपना बन गया और वह मशहूर अदाकारा बनकर उभरी। इसके बाद रेखा ने हिंदी फिल्मों की तरफ रुख किया जहां पर वह ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सिलसिला’, ‘उमराव जान’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनी और आज भी उनकी आईकॉनिक परफॉर्मेंस की तारीफ होती है।

लंबे समय से नहीं की कोई फिल्म
बता दे रेखा ने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं। फिलहाल रेखा 10 सालों से फिल्मी दुनिया से दूर है, हालांकि वह आए दिन फंक्शन, पब्लिक इवेंट या बॉलीवुड शादियों में स्पॉट की जाती है जहां पर भी अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती है। अब ऐसे में सवाल पैदा होता है कि आखिर रेखा ना तो फिल्म में काम करती हो ना ही लंबे समय से किसी विज्ञापन में नजर आई है तो उनके घर का खर्चा कैसा चलता है?

तो बता दे कि रेखा ने मुंबई और साउथ इंडिया में कई प्रॉपर्टी को किराए पर दिया है जहां से वह हर महीने अच्छी खासी कमाई करती है। इसके अलावा वह रियलिटी शोज में गेस्ट अपीयरेंस या किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए भी अच्छी खासी फ़ीस लेती है।

कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेखा बिलबोर्ड पर अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने के लिए 10 से 20 लाख रुपए लेती है। इसके अलावा उनके बैंक में भी करोड़ों रुपए है, साथ उन्होंने एफडी भी कराई हुई है। बता दे रेखा राज्यसभा मेंबर और सांसद भी रह चुकी है, ऐसे में उनकी मोटी सैलरी भी थी। रिपोर्ट की माने तो रेखा की नेटवर्थ 332 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में ‘बसेरा’ नाम का एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। बता दे उनका साउथ में भी एक आलीशान घर है जिसकी कीमत भी करोड़ों में है। इसके अलावा रेखा के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है।

ये भी पढ़ें: जब पिता को पीटता देख Amitabh Bchchan के पैरों में गिर गई थीं Kareen, खूब रोई थी बेबो!

ताज़ा ख़बरें