शादी के बाद जल्लाद बन गया था पति, खूब करता था पिटाई, बेहद दर्दनाक रहा ‘एक-दूजे’ की एक्ट्रेस का जीवन!

14 मार्च 2015 को रति ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने पति के खिलाफ घरेलू शोषण का मामला दर्ज कराया और वह हमेशा के लिए इस रिश्ते से बाहर आ गई।

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक रति अग्निहोत्री ने कई फिल्मों में काम किया। रति अग्निहोत्री ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तो हर कोई उनकी खूबसूरती पर मर मिटा था। बड़े-बड़े अभिनेता से लेकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर उनके खूबसूरती पर फिदा थे। हर कोई उनके साथ इश्क लड़ाना चाहता था, हालांकि एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए भी कई लोग बेकरार रहते थे। रति अग्निहोत्री की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही। तो चलिए जानते हैं ऐक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बाते..

10 की उम्र में शुरू हुआ था करियर
बता दें रति अग्निहोत्री ने केवल 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। जब वह 16 साल की थी तो तमिल फिल्म निर्देशक भारती राजा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म पुथिया वारपुगल’ उन्हें ऑफर कर दी। पहली फिल्म के बाद रति अग्निहोत्री को काफी लाइमलाइट मिल गई। इसके बाद उन्होंने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा।

यह उनके करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी जिसने उन्हें पूरी दुनिया भर में पहचान दिला दी थी। फिल्म में वह मशहूर अभिनेता कमल हसन के साथ नजर आई थी और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। या यूं कहे कि रतिअग्निहोत्री हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन गई थी।

मारपीट करता था पति
करियर की पिक पर ही रति अग्निहोत्री ने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन और वास्तुकार अनिल विरवानी के साथ शादी रचा ली। लेकिन उनकी यह शादी उनके लिए अनलकी साबित हुई और उनके करियर पर ब्रेक लग गया। रति अग्निहोत्री की जिंदगी में वह वक्त भी आ गया जब उनके पति उनके साथ मारपीट करता था। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अक्सर उनके पति उन्हें पीटते रहते थे और खुद को बचाने के लिए वह पूरे घर में भागती रहती थी।

इसी बीच उनके घर बेटे तनुज का जन्म हुआ लेकिन इसके बावजूद उनका रिश्ता नहीं सुधरा जिसकी वजह से उन्होंने इस रिश्ते से बाहर आना ही ठीक समझा। इसके बाद 14 मार्च 2015 को रति ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने पति के खिलाफ घरेलू शोषण का मामला दर्ज कराया और वह हमेशा के लिए इस रिश्ते से बाहर आ गई। फ़िलहाल वह अपने बेटे तनुज के साथ खुशहाल जीवन जी रही है।

ये भी पढ़ें: राज कपूर गोद में बैठाकर एक्ट्रेस को समझाते थे सीन, Ranjeet ने खोले इंडस्ट्री के गहरे राज, पुरानी पार्टियों का भी किया जिक्र!

Latest Posts

ये भी पढ़ें