9/11 आतंकी हमले में बाल बाल बचे थे अभिनेता Ranjeet, लहरें को दिए खास इंटरव्यू में किया खुलासा

अभिनेता रंजीत ने हाल ही में लहरें को एक खास इंटरव्यू दिया है। जिसमें अभिनेता ने वरीष्ठ पत्रकार भारती प्रधान को बताया कि वो एक अमेरिका में 9/11 को हुए हमले के दौरान बाल बाल बचे थे

Ranjeet’s Interview With Lehren: हिंदी सिनेमा के गोल्डेन इरा के मशहूर खलनायकों में एक नाम अभिनेता रंजीत का भी है। जो आजकल भले ही ज्यादा लाइम लाइट में नहीं रहते हैं। मगर एक जमाना था, जब फिल्मों में रंजीत को खलनायिकी का पर्याय माना जाता था। रंजीत की खलनायकी का परदे पर इस कदर दबदबा बना था कि हर निर्माता निर्देशक अपनी फिल्म में रंजीत को हिस्सा जरूर बनाना चाहता था।

अभिनेता रंजीत ने अपने पूरे फिल्म करियर में अभिनय के अलावा फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी किया है। रंजीत ने हाल ही में लहरें को एक खास इंटरव्यू दिया है। जिसमें अभिनेता ने वरीष्ठ पत्रकार भारती प्रधान को बताया कि वो एक अमेरिका में 9/11 को हुए हमले के दौरान बाल बाल बचे थे। रंजीत ने कहा कि वो एक शूटिंग के सिलसिले में अमेरिका गए हुए थे और अगले दिन उनकी शूटिंग अमेरिकी ट्विन टॉवर के पास होनी थी। हमले से पहले शूटिंग क्रू ने पूरी तैयारियां कर ली थी। लेकिन रंजीत ऐन वक्त पर शूटिंग कैंसिल कर दी। बाद में पता चला कि अमेरिका के उसी ट्विन टॉवर पर हमला हो गया है।

अभिनेता ने रंजीत ने इस बारे में लहरें को बताया कि कार में बैठकर उनके एक शॉट की शूटिंग वहां से गुजरते हुए लेनी थी। रंजीत ने फोन करके डायरेक्टर से कहा कि मेरा शॉट किसी और दिन कर लेना, मैं आज शूटिंग नहीं करूंगा, आप लोग कुछ और शूट कर लें। शूटिंग कैंसिल करने के बाद रंजीत को भारत से फोन गया है कि वहां हमला हो गया है। शुरू शुरू में तो भरोसा नहीं हुआ लेकिन बाद में यकीन करना मुश्किल था। रंजीत इस हमले में बाल बाल बचे थे।

हिंदी सिनेमा में फिल्म सावन भादों में एक छोटे सा किरदार कर अपने फिल्म करियर का आगाज़ करने वाले अभिनेता रंजीत कभी किसी फिल्म में लीड विलेन के रोल में नहीं रहे। रंजीत अपने छोटे से रोल में ही वो सारा अटेंशन ले जाते थे। जो मुख्य खलनायक 2 घंटे तक फिल्म में मशक्कत कर पाता था। अभिनेता रंजीत ने अपने पूरे फिल्मी करियर में करीब 500 से ज्यादा फिल्में की हैं। लहरें को दिए अभिनेता रंजीत का ये इंटरव्यू आप जल्द ही देख पाएंगे।

ये भी पढ़े: जानें Bhool Bhulaiyaa 3 में Manjulika के किरदार के लिए किस एक्ट्रेस को चुना गया

Latest Posts

ये भी पढ़ें