Ram Charan करेंगे Thalapathy Vijay  की फिल्म Leo में कैमियो

थलापति विजय की आगामी फिल्म लियो में कई बड़े एक्टर्स अपना कैमियो करने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में राम चरण भी कैमियो करेंगे

Ram Charan Thalapathy Vijay Leo: थलापति विजय की आगामी फिल्म ‘लियो’ में कई एक्टर्स कैमियो करने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में राम चरण भी अपना एक कैमियो करेंगे। सूत्रों के अनुसार राम चरण विजय की इस फिल्म से लोकेश कनगराज के सिनेमैटिक यूनिवर्स में एंट्री करेंगे। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अभिनेता राम चरण और न ही निर्देशक लोकेश कनगराज ने की है।

बता दें कि, खबरों के अनुसार इस फिल्म में चियान विक्रम, सूर्या (रोलेक्स), विक्रम भी अपना कैमियो करने वाले हैं। हालांकि, इस बात कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने मीडिया में दिए अपने एक इंटरव्यू में बोला था कि उनकी फिल्म विक्रम में सूर्या (रोलेक्स) की कैमियो के तरह उनकी अगली फिल्मों में भी नए कैरेक्टर इंटरड्यूस किए जायेंगे। उन्होंने ने कहा था कि वे अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स में इन कैमियो कैरेक्टर्स को लेकर अलग-अलग फिल्म भी बना सकते हैं। 

लोकेश की फिल्म ‘विक्रम’ के बाद अपनी फिल्म ‘लियो’ का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म उनके सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। उम्मीद है कि इस फिल्म में किसी बड़े का एक्टर का कैमियो होगा। वैसे लोकेश ने इस बात पुष्टि की थी कि वे लियो के बाद अपनी फिल्म कैथी 2 का निर्देशन करेंगे, जिसमें कमल हसन, थलापति विजय और सूर्या के कैमियो होने की उम्मीद है। 

आपको बता दें कि, लोकेश ने अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरूआत साल 2022 में आई फिल्म ‘विक्रम’ से की थी। इसी फिल्म में उन्होंने सूर्या (रोलेक्स) को इंटरड्यूस किया था। इस फिल्म के अंत में कैथी की बेटी की एक झलक दिखाई थी।

बता दें कि, थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ की शूटिंग अभी कश्मीर में चल रही है। यह एक गैंगस्टर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में विजय एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में काफी बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। इस फिल्म में संजय दत्त, प्रिया आनंद, अर्जुन, गौतम मेनन, मंसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस और तृषा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में संजय दत्त भी एक मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। इसको तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जायेगा। विजय की यह फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: Prabhas की तबीयत अचानक बिगड़ी, कैंसल की सभी फिल्मों की शूटिंग

Latest Posts

ये भी पढ़ें