Rakhi Sawant के पति Adil Khan के Bail Plea पर कल होगी सुनवाई, नये मामलों से बढ़ेगी मुश्किलें

राखी सावंत के वकील अशोक सरावगी ने कहा कि आदिल खान दुर्रानी पर मैसूर में कई मामले दर्ज हुए हैं। मैसूर पुलिस मुंबई में उन्ही केसों में आदिल खान दुर्रानी को ढूंढते आई है

Rakhi Sawant Husband Adil Bail: एक्ट्रेस राखी सावंत मामले में उनके पति आदिल खान दुर्रानी की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बात की जानकारी देते हुए राखी सावंत के वकील अशोक सरावगी ने कहा कि आदिल खान दुर्रानी पर मैसूर में कई मामले दर्ज हुए हैं। मैसूर पुलिस मुंबई में उन्ही केसों में आदिल खान दुर्रानी को ढूंढते आई है। ऐसे में आदिल खान को जमानत मिलना काफी मुश्किल है। वरिष्ठ वकील ने ये भी बताया कि कल यानि बुधवार को इस मामले की जब कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी, तब दोनों पक्ष अपना दलील रखेंगे। कोर्ट सबूतों के आधार पर फैसला लेगा और राखी सावंत के पास आदिल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। जिससे उसकी जमानत संभव नहीं हो पाएगी।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में ईरान की एक छात्रा ने आदिल खान पर रेप और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप के तहत मैसूर में मामला दर्ज करवाया है। इससे आदिल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं दूसरी ओर आदिल के वकील का कहना है कि आदिल पर राखी के लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं।

राखी आदिल से पैसे लेना चाहती है इसलिए उनके क्लाइंट को इस मामले में फंसाया जा रहा है। उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप प्लान्ड हैं। आदिल के वकील ने आगे कहा कि राखी ने अपने पहले पति से भी यही किया था और पैसे लेकर अलग हो गई थी। राखी यही अब आदिल के साथ भी करना चाहती है।

वहीं दूसरी ओर राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी पर मुंबई के आशिवरा थाने में चोरी,धोखाधड़ी,दहेज प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज करवाया था। इतना ही नहीं बाद में राखी सावंत ने पति आदिल खान पर न्यूड वीडियो बनाने और उसे बेचने का आरोप भी लगाया था। पूछताछ के लिए आदिल को हिरासत में लेने के बाद ओशिवरा पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार करके दूसरे दिन कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़े: Ram Charan ने Akshay Kumar के इस Song पर किया डांस, देखें वीडियो 

Latest Posts

ये भी पढ़ें