53 साल के Rajpal Yadav फिल्म मेकर Ram Gopal Varma को मानते हैं अपना क्रिएटिव मेंटर, Welcome To The Jugle से फिर मचाएंगे धमाल

मशहूर अभिनेता राजपाल यादव आज अपना 53वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। लहरें से की गई एक थ्रोबैक बातचीत में अभिनेता ने अपनी सफलता व गॉडफादर के बारे में विस्तार से बातें की हैं

Rajpal Yadav Shares Insights on Ram Gopal Varma: मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव यूं तो अपने आप को सिर्फ हास्य अभिनेता नहीं मानते हैं, पर उन्हे बतौर एक कॉमेडियन ही जाना जाता है। वैसे अपने अब तक के करियर के दौरान राजपाल यादव ने कॉमेडी से लेकर विलेन तक के किरदार किए हैं। लहरें से की गई एक पुरानी बातचीत में अभिनेता ने अपने फिल्मी सफर व ब्रेक के बारे में विस्तार से बातें की हैं। इसी इंटरव्यू में अभिनेता ने ये भी बताया कि उन्हे पहला ब्रेक किसने और कब दिया था। तो चलिए जानते हैं कि राजपाल यादव को पहला ब्रेक किसने और कब दिया था।

लहरें से की गई खास बातचीत में राजपाल यादव ने बताया कि वो शुरू से ही अभिनेता बनना चाहते थे। इसलिए वो नाटक व गांव की नौटंकी वगैरह में हिस्सा लिया करते थे। इसी दौरान उन्हे थियटर से जुड़ने का मौका मिला और फिर राजपाल यादव के अभिनय के कारवें की शुरूआत हो गई। थिएटर करने के बाद अभिनेता ने दिल्ली के एनएसडी से बाकायदा अभिनय की ट्रेनिंग ली और फिर वो मुंबई अपने दोस्तों के साथ अपनी किस्मत अजमाने आ गए। मुंबई आने के बाद स्टार बनने का सफर बहुत आसाल नहीं रहा। राजपाल को यहां कई पापड़ बेलने पड़े।

अब चूकि राजपाल यादव दिल्ली एनएसडी से थे, तो उन्हे शुरूआती संघर्ष के बाद कुछ टीवी सीरियल्स में काम मिलना शुरू हो गया। इसी दौरान उन्हे प्रकाश झा की मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल टीवी शो मिला और इस शो के जरिए राजपाल यादव ने अपने आप को स्थापित किया और फिर धीरे धीरे आगे बढने लगे। टीवी शो करते हुए उनकी मुलाकात अनुराग कश्यप से हुई, जिन्होने फिल्म शूल में एक छोटा सा रोल राजपाल यादव को दिलवाया। इस छोटे से रोल को राजपाल यादव ने इतना अच्छा किया कि फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने चंद मिनटो के रोल को और थोड़ा बढ़ा दिया।

शूल के बाद राम गोपाल वर्मा ने राजपाल यादव को मस्त व फिर जंगल फिल्म में बतौर विलेन बड़ा ब्रेक दिया। इसके बाद तो राजपाल यादव का सिक्का फिल्मों में चलने लगा। लहरें से की गई खास बातचीत में राजपाल यादव यूं तो अपने आध्यात्मिक गुरू को अपना गॉडफादर बताया पर क्रिएटिव फील्ड में उन्होने राम गोपाल वर्मा को अपना मेंटर बताया है। राजपाल यादव ने अब तक कई शानदार फिल्में की हैं और इस साल उनकी वेलकम टू द जंगल फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसमें जबरदस्त कॉमेडी का डोज होने वाला है। राजपाल यादव का ये इंटरव्यू आप लहरें पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: ‘फर्जी है एंजियोप्लास्टी वाली खबर..’ Amitabh Bachchan ने खुद दी प्रतिक्रिया, स्पोर्ट्स इवेंट में स्वस्थ दिखे बिग-बी

ताज़ा ख़बरें