Aashiqui Boy Rahul Roy हुए 55 के, इस तरह मिला था पहली फिल्म का ऑफर

अभिनेता राहुल रॉय आज अपना 55वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। राहुल रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से की थी

Rahul Roy Birthday: अभिनेता राहुल रॉय आज अपना 55वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। राहुल रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से की थी। 1990 में रिलीज ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब साबित हुई थी। इस फिल्म की कामयाबी का आलम ये था कि राहुल रॉय और फिल्म की हीरोइन अनु अग्रवाल घर घर में मशहूर हो गए थे। पहली फिल्म को मिली बेजोड़ कामयाबी के बावजूद कहते हैं कि 8 महीने तक राहुल रॉय को काम नहीं मिला था।

इसके बाद तो एक साथ 60 फिल्मों का ऑफर राहुल रॉय के पास आया। जिनमें से राहुल रॉय ने एक साथ 47 फिल्में साइन कर ली और यही राहुल रॉय के करियर की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। इनमें से तो कुछ फिल्में रिलीज ही नहीं हुई और जो रिलीज हुई उन्हे कामयाबी नहीं मिली। एक साथ इतनी फिल्में साइन करने के पीछे राहुल का तर्क था कि उन्हे डर था कि बाद में उन्हे काम न मिले तो क्या होगा। इसलिए एक साथ 40 से ज्यादा फिल्में साइन करके राहुल ने अपनी फ्युचर सुरक्षित किया था लेकिन हुआ इसका उलटा।

आशिकी के बाद राहुल रॉय की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई। अभिनेता के बाद राहुल ने निर्देशन और फिल्म मेकिंग में भी हाथ अजमाया लेकिन कामयाबी वहां भी नहीं मिली। कुछ यही हाल आशिकी फिल्म की हीरोइन अनु अग्रवाल के साथ भी हुआ। उनकी भी बाद की कोई भी फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। फिल्मों के अलावा राहुल रॉय ने टेलीविजन का रूख किया। कुछ सीरीयल्स में भी वो नजर आए और बिग बॉस के पहले सीजन के विनर भी राहुल रॉय बने। पर बिग बॉस के विनर बनने का ज्यादा फायदा राहुल रॉय को नहीं मिला।

राहुल रॉय ने गुमराह, सपने साजने के और फिल्म जुनून में निगेटिव रोल भी किया लेकिन कामयाबी यहां भी नहीं मिली। वैसे बात अगर राहुल रॉय के फिल्मों में एंट्री की करें तो उसका किस्सा बड़ा ही दिलचस्प है। राहुल रॉय की मां एक मैगजीन में लिखा करती थी। फिल्म निर्देशक महेश भट्ट को राहुल की मां का एक अर्टिकल खूब पसंद आया और महेश भट्ट राहुल की मां से मिलने चले गए। बातों ही बातों में राहुल की मां ने बेटे राहुल की तस्वीर महेश भट्ट को दिखाई। फोटो देखकर महेश भट्ट उछल पड़े और सोच लिया कि इसे ही अपनी अगली फिल्म का हीरो बनाएंगे। उस वक्त राहुल रॉय मॉडलिंग में संघर्ष कर रहे थे।

महेश भट्ट से फिर राहुल रॉय की मुलाकात हुई और इस तरह उन्हे उनकी पहली फिल्म आशिकी मिली और आशिकी की कामयाबी से राहुल रॉय रातोंरात स्टार बन गए लेकिन आशिकी का स्टारडम वो आगे रिलीज फिल्मों में बरकरार नहीं रख पाए या यूं कहे कि अपनी पहली ही फिल्म से शोहरत की बुलंदी पर पहुंचे राहुल रॉय बाद में अंधेरे में कहीं खो गए।

ये भी पढ़े: PM Modi ने  Pathaan  की  तारीफ बोले, दशकों बाद Kashmir  में थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं

ताज़ा ख़बरें