Rohit Shetty की एक गलती ‘Pushpa-2’ को बनाएगी ब्लॉकबस्टर? अपनी ही फिल्म को पिटवाने में लगे मेकर्स!

'सिंघम अगेन' को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और इसकी रिलीज पर भी हर किसी की नजर टिकी हुई है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को नुकसान हो सकता है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का घमासान देखने को मिल रहा है। अब तक कई साउथ की फिल्में बॉलीवुड फिल्मों को बुरी तरह पिट चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि दर्शकों के बीच भी साउथ की फिल्मों को लेकर जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी ने एक ऐसा ऐलान कर दिया जिसके बाद ‘पुष्पा-2’ को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। तो आईए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मांजरा?

रोहित की फ़िल्में नहीं कर रही असर
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी को बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता है। उन्होंने अब तक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है। हालांकि हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया। इतना ही नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बड़े स्टार होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत नहीं पाई। ऐसे में दर्शकों ने इसका जमकर मजाक उड़ाया। इसकी वजह से रोहित शेट्टी के अन्य फिल्मों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

सिंघम अगेन की भी रहेगी फीकी शुरुआत?
दरअसल, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के वीएफएक्स एक्शन, सीक्वेंस और प्लाट को लेकर लोगों ने बुरी तरह आलोचना की। लोगों को बिल्कुल भी यह वेब सीरीज पसंद नहीं आई जिसका सीधा-सीधा असर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ पर देखने को मिल रहा है। बता दें, ‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और इसकी रिलीज पर भी हर किसी की नजर टिकी हुई है। यह भी एक कॉप यूनिवर्स फिल्म है जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है, लेकिन इंडियन पुलिस फोर्स पीटने के बाद लोगों को डर है कि कई रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी बुरी तरह ना पिट जाए। वहीं इसी बीच साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ भी रिलीज होने वाली है।

https://www.instagram.com/p/Cz5X9_7IoOO/?

रोहित शेट्टी की फिल्म पर भारी पुष्पा
रिपोर्ट की माने तो यह दोनों ही फिल्में 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देगी। ऐसे में दोनों के बीच बड़ा क्लेश देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि पुष्पा 2 को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड है क्योंकि इसके पहले पार्ट ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। वही इस फिल्म के माध्यम से अल्लू अर्जुन को बड़ा मुकाम हासिल हुआ। ऐसे में अब दर्शक इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी काफी एक्साइटेड है।

दोनों ही फिल्म एक ही तारीख को रिलीज होने वाली है। ऐसे में सिंघम अगेन पर इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा। यदि रोहित शेट्टी अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते हैं तो उनकी फिल्म को फायदा हो सकता है? लेकिन वह अपने पैर पीछे करने को तैयार नहीं। ऐसे में ‘पुष्पा-2’ के लिए यह फायदे का सौदा हो सकता है। फिलहाल यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इन दोनों फिल्मों में कौन-कितना आगे निकलता है?

ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही मुसीबत में ‘Fighter’, इन देशों में बैन हुई ऋतिक-दीपिका की फिल्म, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान!

Latest Posts

ये भी पढ़ें