फिल्म Upkar की सफलता से Manoj Kumar को मिला था भारत कुमार का नाम, Pran और Prem Chopra के लिए टर्निंग प्वाइंट थी ये फिल्म

मनोज कुमार ने फिर एक रजिस्टर खरीदा और दिल्ली से मुंबई लौटते वक्त ट्रेन में ही फिल्म उपकार की कहानी की प्लॉट तैयार कर लिया था

Pran And Prem Chopra Roles In Manoj Kumars Upkar: फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म शहीद देखने के बाद उस वक्त के तात्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री बहुत प्रभावित हुए थे। उन्होने मनोज कुमार को मिलने के लिए बुलाया और कहा कि वो चाहते हैं कि इसी तरह की एक फिल्म भारत सरकार के नारे जय जवान जय किसान पर वो बनाए। मनोज कुमार ने उस वक्त प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को वादा किया कि वो जरूर इस पर फिल्म बनाने की कोशिश करेंगे। मनोज कुमार ने फिर एक रजिस्टर खरीदा और दिल्ली से मुंबई लौटते वक्त ट्रेन में ही फिल्म उपकार की कहानी की प्लॉट तैयार कर लिया।

फिल्म की कहानी का प्लॉट तैयार करने के बाद मनोज कुमार ने फिर इस फिल्म में अपने भाई के किरदार के लिए राजेश खन्ना को साइन किया। लेकिन कुछ लोगों के बहकावे में आकर राजेश खन्ना ने ये फिल्म छोड़ दी और फिर मनोज कुमार ने इस फिल्म प्रेम चोपड़ा को साइन किया। प्रेम चोपड़ा ने इस फिल्म पूरन कुमार का रोल प्ले किया जबकि मनोज कुमार ने भारत का। मनोज कुमार अपना सब कुछ दांव पर लगाकर भाई प्रेम चोपड़ा को पढ़ाते हैं लेकिन प्रेम चोपड़ा ने बाद में भाई भारत कुमार को धोखा दे देता है। इस दौरान 1965 का भारत व पाकिस्तान का युध्द शुरू हो जाता है। बाद में हालात कुछ ऐसे होते हैं कि दोनों भाई एक हो जाते हैं।

इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा के अलावा अभिनेता प्राण का एक अहम रोल था। इस फिल्म को जब 11 अगस्त 1967 को रिलीज किया गया। तो ये फिल्म बेहद की कामयाब रही। खासकर इस फिल्म के गाने लोगों ने खूब पसंद किए। इस फिल्म का एक गाना मेरे देश की धरती आज भी खास मौकों पर बजता है। अभिनेता प्राण पर भी इस फिल्म में एक गाना कसमें वादे फिल्मांया गया था। जो बहुत ही कामयाब हुआ था। इस फिल्म की कामयाबी ने अभिनेता प्रेम चोपड़ा और प्राण के करियर को एक नई ऊंचाई प्रदान की थी। देशभक्ति के जज्बे से ओत प्रोत यह फिल्म क्रिटिक्स द्वारा भी खूब सराही गई थी। मनोज कुमार की बेहतरीन देशभक्ती फिल्मों में से उपकार एक है।

अभिनेता प्राण को तो, उस वक्त दर्शकों व फैन्स के कई खत आए थे। जिसमें उनसे खलनायकी वाले रोल छोड़कर इसी तरह के रोल करने की अपील की गई थी। प्रेम चोपड़ा के लिए तो ये फिल्म बहुत ही लकी साबित हुई। इसके बाद उन्हे कई फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया था। अभिनेता मनोज कुमार इस फिल्म की कामयाबी से इतना उत्साहित थे कि उन्होने अपनी अगली करीब हर फिल्म में अपने किरदार का नाम भारत रखा और आगे चलकर वो भारत कुमार भी कहा जाने लगा।

ये भी पढ़े: 15 अगस्त को 1947 को रिलीज हुई थी फिल्म Shehnai, जानिए आजाद भारत में और कौन सी फिल्म इस साल हुई थी रिलीज

ताज़ा ख़बरें