पिता Mahesh Bhatt के साथ Lip to Lip Kiss, शराब और अफेयर्स की वजह से हमेशा विवादों में रही Pooja Bhatt

90 के दशक में हिंदी सिनेमा को फिल्म डैडी, सड़क, दिल है कि मानता नहीं,तमन्ना औऱ जख्म जैसी कई कामयाब फिल्में दी थी, पर अचानक पूजा भट्ट की फिल्मों की कामयाबी का सिलसिला थम गया और धीरे धीरे वो लाइम लाइट से गायब हो गई

Pooja Bhatt Birthday: 24 फरवरी 1972 को जन्मी पूजा भट्ट अब 51 साल की हो चुकी हैं। पूजा भट्ट आलिया की बड़ी लेकिन सौतेली बहन हैं। जिन्होने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा को फिल्म डैडी, सड़क, दिल है कि मानता नहीं,तमन्ना औऱ जख्म जैसी कई कामयाब फिल्में दी थी। पर अचानक पूजा भट्ट की फिल्मों की कामयाबी का सिलसिला थम गया और धीरे धीरे वो लाइम लाइट से गायब हो गई। पूजा भट्ट के जन्मदिन के मौके पर इस मौके पर आइए जानते हैं, पूजा के कुछ ऐसे विवादों को जिनसे वो कभी उबर नहीं पाई।

गुजरे जमाने की अभिनेत्री पूजा भट्ट ने बहुत ही कम उम्र में लीड एक्ट्रेस का रोल करना शुरू कर दिया था। फिल्म सड़क की कामयाबी के बाद तो पूजा भट्ट का शुमार बडी कामयाब अदाकाराओं में भी होने लगा था। संजय दत्त के साथ फिल्म सड़क के बाद भी पूजा भट्ट ने कई हिट्स दिए थे, पर पूजा की शराब और ड्रग के सेवन की आदत ने उन्हे जल्द ही नंबर वन की रेस से ना सिर्फ बाहर कर दिया बल्कि उनकी लाइफ भी खराब कर दी।

हालाकि कई सालों के अथक प्रयास के बाद पूजा भट्ट ने ड्रग औऱ शराब की लत छोड तो दी, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूजा भट्ट सबसे ज्यादा विवादों में तब आ गई जब उन्होने एक मैगजीन के लिए अपने पिता महेश भट्ट के साथ लिप टू लिप किस का फोटोशूट करवाया। बाद में पिता महेश भट्ट की ओर से ये बयान भी आया कि अगर पूजा मेरी बेटी ना होती तो मैं उससे शादी कर लेता। महेश भट्ट के इस बयान के बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी।

इस विवाद के बाद पूजा भट्ट का एक न्यूड पेंटिंग फोटोशूट भी सामने आया। जिसे लेकर भी खूब हंगामा हुआ। इन विवादों के बीच पूजा भट्ट की लव लाइफ को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था। पहले पूजा भट्ट का नाम आशिकी ब्वॉय राहुल रॉय के साथ जुड़ा और बाद में रणवीर शौरी के साथ, लेकिन पूजा भट्ट ने अचानक महेश मखीजा के साथ शादी कर इन सब अटकलों पर विराम लगा दिया। शादी के करीब 11 सालों बाद पूजा ने महेश से तलाक ले लिया।

पूजा अब सिंगल ही अपनी जिंदगी को जी रही हैं। पूजा भट्ट न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा रही हैं बल्कि एक शानदार फिल्म निर्माता भी बनी। पूजा की ये बेहतरीन एक्टिंग का ही परिणाम था कि उन्होने दो बार बेस्ट एक्टिंग के लिए नेशनल फिल्म पुरस्कार जीता और एक बार वो फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजी गई।

ये भी पढ़े: Gadar 2 के Tara Singh के अलावा Martin भी पाकिस्तान की बैंड बजाने आ रहा है

ताज़ा ख़बरें