Phir Hera Pheri के 17 साल हुए पूरे, सीक्वल का ओरिजिनल आइडिया Priyadarshan का था, लेकिन फिल्म को  Neeraj Vora ने डायरेक्ट किया था

अक्षय कुमार की हिट फिल्म फिर हेरा फेरी के आज 17 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था।

Phir Hera Pheri completes 17 years, know some facts about the film: बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉमेडी फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ को आज 17 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन सिनेमाघरों में 09 जून 2006 को रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म का आज भी सोशल मीडिया पर काफी क्रेज है। इस फिल्म से जुड़े कई मीम आए दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते है। तो आज हम इसी कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से आपको बतायेंगे। 

Phir Hera Pheri से जुड़े मजेदार किस्से:

1.फिर हेरा फेरी का आडडिया प्रियदर्शन का था: प्रियदर्शन जिन्होंने इस फिल्म के पहले पार्ट हेरा फेरी (2000) का निर्देशन किया था। लेकिन प्रियदर्शन ने सीक्वल फिर हेरा फेरी को डायरेक्ट करने से मना कर दिया था। इस फिल्म को न डायरेक्ट करने को लेकर प्रियदर्शन के कई रीजन थे, जोकि उन्होंने कभी खुलकर नहीं बताए है। इस फिल्म को हेरा फेरी के राइटर नीरज वोरा द्वारा निर्देशित किया गया था। लेकिन फिल्म फिर हेरा फेरी का ओरिजिनल आइडिया प्रियदर्शन का ही थी। प्रियदर्शन ने इस बात का खुलासा एक मीडिया इंटरव्यू में किया था कि, यह आइडिया उनका है, लेकिन फिल्म की कहानी पूरी तरह से नीरज वोरा की है। 

2.हॉलीवुड की फिल्म से इंस्पायर: फिर हेरा फेरी हॉलीवुड की फिल्म ‘लॉक स्टॉक और दो स्मोकिंग बैरल्स’ (1998) से इंस्पायर थी। 

3.फिल्म में सर्कस वाला प्लॉट चार्ली चैप्लिन की फिल्म से था: ‘फिर हेरा फेरी’ के क्लाईमैक्स के कई सीन 1928 में चार्ली चैप्लिन की फिल्म ‘द सर्कस’ से लिए गए थे।

4.फिल्म में सुनील शेट्टी के कुछ सीन काटे गए: इस फिल्म में से सुनील शेट्टी के कुछ सीन काट दिए गए थे, जिससे सुनील काफी नाराज भी हो गए थे। लेकिन इस फिल्म में अक्षय के भी कुछ सीन काटे गए थे। 

5.बिपाशा बसु और रिमी सेन की आवाज को डब किया गया: फिल्म में बिपाशा बसु और रिमी सेन की आवाज को कुछ सीन्स में डबिंग आर्टिस्ट से डब करवाया गया था। 

ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor की फिल्म Chup Chup Ke के 17 साल हुए पूरे, फिल्म में शाहिद की आवाज को साउथ के इस एक्टर ने किया था डब, फिल्म के असली हीरो थे राजपाल यादव

ताज़ा ख़बरें