Lakhan Singh के किरदार में अब दिखेंगे भोजपुरी के पावर स्टार Pawan Singh, फिल्म की शूटिंग हुई शुरु

भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह अब जल्द ही हमें लाखन सिंह के किरदार में परदे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे

Pawan Singh New Bhojpuri Movie Lakhan Singh Shooting: भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह अब जल्द ही हमें लाखन सिंह के किरदार में परदे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। लाखन सिंह नाम की इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग यूपी के गोरखपुर जिले में शुरु हो गई है। जगदीश शर्मा निर्देशित आने वाली फ़िल्म लाखन सिंह का पोस्टर देखकर लग रहा है कि भोजपुरी फिल्मों में वही पुराना दौर लौट आया है। वो 1990 का एक दौर था जब हिंदी सिनेमा में डाकुओं के एक से बढ़कर एक किरदारों को मद्देनजर रखकर फिल्में बनाई जाती थीं।

पवन सिंह अभिनीत फिल्म लाखन सिंह की कहानी क्या है यह तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा लेकिन इसके पोस्टर से उसी 1990 के दौर की यादें ताज़ा होने लगती हैं। निर्माता निर्देशक फिल्म की कहानी को लेकर जल्दी पब्लिक डोमेन में कोई खुलासा करने से बचना चाहते हैं। अब इस लाखन सिंह का फैंसला आगे आने वाले समय में जनता की अदालत में होगा। जे वी डी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म लाखन सिंह के निर्माता जगदीश शर्मा व इश्तखार शाह हैं । कहानी मनोज पांडेय ने लिखी है व निर्देशक हैं खुद जगदीश शर्मा जी हैं।

इस फिल्म की गोरखपुर में शूटिंग को लेकर अभिनेता पवन सिंह ने कहा कि गोरखपुर और आसपास की जनता का व्यवहार और वातावरण उन्हे इतना पसंद आता है कि वे जानबूझकर बार बार इस क्षेत्र में फ़िल्म की शूटिंग करने के लिए खिंचे चले आते हैं। इधर आने के बाद आत्मीय शांति और फ़िल्म के कहानी के अनुकूल लोकेशन और माहौल भी आसानी से मिल जाता है, जिससे निर्देशक और निर्माताओं को भी कठिनाई नहीं होती और फिर हमें तो जनता का प्यार भी इधर उतना ही मिलता है जितना कहीं और मिलता।

फ़िल्म के गीत संगीत की बात करते हुए पवन सिंह कहते हैं कि जिस फ़िल्म में गीत संगीत में मजा नहीं हो उस फिल्म में काम करने का कोई फायदा नहीं क्योंकि गीत संगीत ही फ़िल्म की जान होते हैं। इस फ़िल्म लाखन सिंह में भी गीत संगीत काफी जबरदस्त बना हुआ है और वो बिल्कुल ही कहानी के अनुरूप माहौल में सेट करती हुई है। इसीलिए इस फ़िल्म को करने की प्रेरणा भी मिली। आपको बता दें कि पवन सिंह की हर हर गंगे इस साल दशहरे के मौके पर रिलीज हो रही है। इस उत्सव पर खेसारी लाल की संघर्ष 2 भी रिलीज होगी। भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर इस बार दो बड़े सितारों की बड़ी फिल्में आपस में क्लैश करेंगी।

ये भी पढ़े: Bhojpuri Star Arvind Akela Kallu का नया गाना दिल हमार टूटल हुआ रिलीज, दर्शकों की मिली भारी प्रतिक्रिया

Latest Posts

ये भी पढ़ें