बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है, लेकिन हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उन्हें एक CISF गार्ड ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, इसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में है। बता दे कंगना कोई पहली सेलिब्रिटी नहीं है जिसे इस तरह थप्पड़ मारा गया हो। इससे पहले भी शाहरुख, सलमान, बिपाशा बसु जैसे तमाम बड़े-बड़े सितारे हैं जो सरेआम लोगों से थप्पड़ खा चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इन घटनाओं के बारे में…
सलमान खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है पॉपुलर अभिनेता सलमान खान का। आप सलमान खान का नाम पढ़कर थोड़े हैरान जरूर हो गए होंगे लेकिन सलमान खान भी एक आम महिला से थप्पड़ खा चुके हैं। बात साल 2009 की है जब दिल्ली में एक पार्टी चल रही थी। इस दौरान खान सलमान अपने भाई सोहेल खान के साथ मौजूद थे। रिपोर्ट की माने तो एक मोनिका नाम की महिला ने सलमान खान को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था।
वह एक अमीर बिल्डर की बेटी थी और उसने जबर्दस्ती पार्टी में घुसने की कोशिश की थी, वहां पर सलमान खान भी मौजूद थे। ऐसे में लड़की ने गुस्से में आकर सलमान को थप्पड़ जड़ दिया था। कहा जाता है कि इसके बाद सलमान का गुस्सा समझा बूझकर शांत किया गया।
शाहरुख़ खान
इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। खैर शाहरुख खान उन दिनों बॉलीवुड स्टार नहीं बने थे तब की बात है। शाहरुख खान ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह ट्रेन में सफर कर रहे थे तभी एक अनजान महिला ने उन्हें सीट के चलते थप्पड़ मार दिया था।
बिपाशा बसु
पापुलर एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी इस तरह के हादसे का शिकार हो चुकी है। दरअसल, बिपाशा को किसी और ने नहीं बल्कि करीना कपूर ने थप्पड़ मारा था। कहा जाता है कि फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई थी जिसके बाद करीना ने गुस्से में आकर बिपाशा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद इन दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया।
गौहर खान
वही पापुलर एक्ट्रेस गौहर खान भी एक शख्स से थप्पड़ खा चुकी है। दरअसल, साल 2014 में गौहर खान एक इवेंट में शामिल हुई थी जहां पर मोहम्मद अकील मलिक नाम के एक शख्स ने उन्हें सरेआम तमाचा मार दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस का नाम काफी सुर्खियों में रहा था।
रणवीर सिंह
पॉपुलर अभिनेता रणवीर सिंह का नाम भला कोई कैसे भूल सकता है। रणवीर सिंह एक ऐसे अभिनेता है जो एक बार नहीं बल्कि दो बार ऐसी घटनाओं का सामना कर चुके हैं। पिछले दिनों वह साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी फेस्टिवल में पहुंचे थे जहां पर उन्हें एक फैन ने सरे आम थप्पड़ जड़ दिया था।