Super Dancer 3 के एक पुराने वीडियो पर NCPCR ने चैनल को भेजा नोटिस, बच्चों से जजों ने पैरेंट्स की इंटीमेसी पर पूछे थे सवाल

सोनी टीवी पर चार साल पहले प्रसारित हुए एक वीडियो को लेकर एनसीपीसीआर ने चैनल को नोटिस भेज दिया है। जिसमें शो के जजों द्वारा डांसर बच्चों से माता पिता की इंटीमेसी को लेकर सवाल पूछे गए थे

NCPCR Sent Notice To Super Dancer 3 Owner: सोनी टीवी पर चार साल पहले प्रसारित हुए एक वीडियो को लेकर एनसीपीसीआर ने चैनल को नोटिस भेज दिया है। जिसमें शो के जजों द्वारा डांसर बच्चों से माता पिता की इंटीमेसी को लेकर सवाल पूछे गए थे। हालाकि जो वीडियो वायरल हुआ है, वो चार साल पहले का है, पर इस वक्त सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें जज माता पिता के किस को लेकर बच्चे से सवाल पूछते हैं। कमिशन ने चैनल से वो वीडियो सभी प्लेटफॉर्म से डिलीट करने को कहा है। साथ ही चैनल से जवाब भी मांगा है।

इस बारे में बाल अधिकार निकाय संस्थान ने कहा है कि उसे ट्विटर पर ये वीडियो मिला है। जिसमें डांसर बच्चों से माता पिता की इंटीमेसी और किसिंग को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। कमीशन ने इस तुरंत हटाने के लिए कहा है और ये भी जवाब मांगा है कि जज डांसर बच्चों से ऐसे सवाल क्यों करते हैं। कमीशन ने ये भी कहा कि इस तरह के कंटेंट का प्रसारण नहीं किया जाना चाहिए।

नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड्स राइट्स के नोटिस के बाद चैनल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो चार साल पुराना है। तब इस वीडियो पर सफाई दे दी गई थी। अब इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं। इसके अलावा चैनल के हवाले से ये भी कहा गया है कि जो भी नोटिस भेजा गया है, उस पर उचित समय पर जवाब दे दिया जाएगा। इस मामले को ज्यादा तूल ना दिया जाए।

आपको बता दें कि जिस वीडियो की बात की जा रही है, जो सुपर डांसर के सीजन 3 का है। जिसके जज शिल्पा शेट्टी,अनुराग बसु और गीता कपूर थे। इस सीजन का फाइनल 2019 में हो गया था। उसके बाद सीजन 4 भी आया और अब इस शो की जगह किसी दूसरे शो ने ले ली है। अब देखना ये है कि चैनल कमिशन को किस तरह की सफाई पेश करता है।

ये भी पढ़े: Gauhar Khan के एक पुराने वीडियो पर शौहर Zaid Darbar ने किया रियक्ट, बोले मैं ठीक से कैप्शन नहीं लिख पाता और…

ताज़ा ख़बरें